दरवाजे पर तार उठाने के विवाद में युवक पर किया जानलेवा हमला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 November, 2020 11:07
- 523

प्रतापगढ
11.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दरवाजे पर तार उठाने के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला
दरवाजे पर बिजली के ढीले तार को उठाने के लिए बल्ली लगाने को गड्ढा खोदते समय गुस्साए पड़ोसी ने युवक पर हमला कर दिया। युवक को बचाने दौड़े उसके दो भाइयों और पत्नी को भी पीटा। परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है।हथिगवां के कुढ़ा निवासी महरानीदीन के पुत्र शिवपूजन (30) के दरवाजे से बिजली का तार गया है। तार ढीला होकर लटक रहा है, जिससे परिजनों के लिए खतरा बना है। उसी तार को शिवपूजन मंगलवार सुबह बल्ली लगाकर ऊपर उठाने के लिए दरवाजे के सामने बल्ली लगाने को गड्ढा खोद रहा था। पड़ोसी ने मना किया तो विवाद होने गया। पड़ोसी हमलावर हो गए और शिवपूजन के सिर पर हमला कर दिया। शिवपूजन की चीख सुनकर उसकी पत्नी गुड़िया देवी (28), भाई राम पूजन (27), हरी ओम (17) बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उनको भी जमकर पीटा। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद भी शिवपूजन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। पुलिस की मानें तो मारपीट में दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं। एसओ उदय त्रिपाठी का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
Comments