विधान सभा क्षेत्र रामपुर खास से "मोना" हैट्रिक लगाने के लिए प्रयासरत
प्रतापगढ
20.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रामपुर खास विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता "मोना" अपने जीत की हैट्रिक लगाने की ओर प्रयासरत
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद की विधानसभा क्षेत्र 244 रामपुर खास में राजनीतिक घमासान मचा हुआहै।अपनी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता व कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा "मोना"। गिनीज बुक रिकॉर्डधारी कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा "मोना" नेता कांग्रेस विधानमंडल दल तीसरी बार हैं चुनाव मैदान में, तो वहीं भाजपा के साथ ही बसपा भी दमखम दिखाने की फिराक में नजर आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मोना मिश्रा को समाजवादी पार्टी ने दिया है विधानसभा में समर्थन।रामपुर खास विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता ब्राम्हण 55 हजार के आसपास हैं तो वही मुश्लिम 47 हजार, यादव 32 हजार, पासी 25 हजार मोना मिश्रा के पक्ष में जीत का समीकरण बनाते हैं, पटेल 36 हजार और मौर्य 6 हजार भी कृष्णा पटेल व स्वामी प्रसाद मौर्य के चलते समाजवादी पार्टी की तरफ रुझान का माना जा रहा है, तो वहीं राजपूतों के 26 हजार मतों में भी मोना मिश्रा की हिस्सेदारी है। अब इन जातियों में भाजपा कितना सेंध लगा पाती है ये तो समय ही बताएगा। बसपा भी इस सीट पर चुनाव मैदान में है जिसका परम्परागत वोटर दलित हैं जो करीब 36 हजार मतदाता हैं। इन्ही वोटों के सहारे बसपा मैदान में है। हालांकि पटेल विरादरी का प्रत्याशी होने के चलते पटेल वोटरों का रुझान बसपा की तरफ भी जा सकता है। ये तो रही आंकड़ों की बात फ़िलहाल आगामी 27 फरवरी को मतदान होने के बाद 10 मार्च तक करना होगा इंतजार।

Comments