मदद की दीवार

मदद की दीवार

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



मदद की दीवार



रायबरेली में इन दिनों गरीब बेसहारा व लाचार लोगो की मदद के लिए एक अनूठी पहल की गई है जिसमें एक दीवाल पर ‘‘मदद की दीवाल’’ लिखकर उसके  नीचे कपड़े, जूते, राशन, लकड़ी, सब्जी आदि की व्यवस्था कर दी गई है। ताकि जरूरतमन्द लोग अपनी जरूरत की वस्तुएं बिना किसी हिचक ले जा सकेगें। साथ ही साथ जिन लोगो के पास जरूरत से अधिक वस्तुएं है वह यहां पर छोड़ कर भी जा सकेगें। इस पहल की चर्चाएं चारो तरह हो रही है और इस पहल को लोग खूब सराहा भी रहे है।


महराजगंज प्रेस क्लब एवं श्री सांईनाथ सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से गरीबो की मदद के लिए एक नई पहल की गयी। जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सबिता यादव व चेयरमैन सरला साहू ने फीता काटकर किया। मालूम हो कि गरीबो को मदद पहुंचाने के लिए तहसील गेट के बगल में एक दीवाल पर कपड़े, जूते चप्पल, राशन, लकड़ी आदि अनेक वस्तुएं रख कर दीवाल पर लिखा दिया जो जरूरत का हो ले जाये और जो आपकी जरूरत से अधिक हो उसे छोड़ जाएं ताकि अन्य जरूरतमंद को लाभ मिल सके। उद्घाटन करते हुए एसडीएम सबिता यादव व चेयरमैन सरला साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि यह एक अनूठी व ऐतिहासिक पहल है जिससे गरीबों को मदद मिलेगी यही नही जिन गरीबों को किसी से मांगने या मदद लेने में समस्या होती है वह भी इस मदद की दीवाल से बिना किसी हिचक अपने जरूरत की वस्तुए ले जा सकेंगे। वहीं क्षेत्रीय लोगो ने भी इस पहल के लिए महराजगंज प्रेस क्लब व श्री साईनाथ सेवा समिति की सराहना की है।

महाराजगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि इस पहल से लोगो को खूब लाभ मिलेगा इसीलिए इस स्थान का नाम मदद की दीवार लिखा गया है ताकि जरूरत मंद लोग आए एयर बेहिचक अपनी जरूरत की समान को ले जाये जिससे उनको कोई हिचक न हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *