मूसलाधार बारिश ने कई परिवार को रुलाया

मूसलाधार बारिश ने कई परिवार को रुलाया

PPN NEWS

लखनऊ।

मूसलाधार बारिश ने कई परिवार को रुलाया

लखनऊ। बंगाल की खाड़ी से चलने वाला मॉनसून हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर से आया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मूसलाधार बारिश ने लखनऊ नगर निगम की पोल खोल कर रख दी।


राजधानी लखनऊ में बारिश भले ही 2 या 3 दिन हो जाये लेकिन इन्ही 2 या 3 दिनों में लखनऊ शहर को जलमय होने से आजतक नगर निगम बचा नहीं पाया।


14 सितंबर को लखनऊ में भारी बारिश हुई हालांकि बारिश दोपहर तक रुक गयी। 15 सितंबर की रात रुक-रुक कर बारिश हुई लेकिन  दोपहर से बारिश ने अपना रौद्र रूप अपनाया तो ये सिलसिला फिर 16 सितंबर तक नहीं थमा। इस मूसलाधार बारिश के कारण पूरा का पूरा शहर एक प्रकार से पानी मे समा गया।


बात करें अगर कुछ विशेष इलाकों की तो लखनऊ के आशियाना क्षेत्र का आधे से ज़्यादा हिस्सा जलमय हो गया। यहां लोगों के घरों के भीतर तक पानी घुस गया। बताते चलें कि लखनऊ का आशियाना कॉलोनी बेहद जानी मानी पॉश कॉलोनी है।


यहां के रहने वाले शरद श्रीवास्तव ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी आशियाना मूसलाधार बारिश के कहर का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि एक बार नहीं कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत की लेकिन नगर निगम जोन 8 के अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों में जूं नहीं रेंगती। श्री शरद ने बताया कि सरकार चाहे किसी की भी हो समस्याएं जस की तस बनी हुई है और नगर निगम है कि बेअसर हो चुका है।


बता दें कि आशियाना के विशाल मेगा मार्ट के आसपास का पूरा इलाका जलमय हो चुका है। कई बार ज़ोनल अधिकारी को फ़ोन किया लेकिन कोई फ़र्क नहीं पड़ा। सवाल ये उठता है कि आखिर लखनऊ नगर निगम का जोन 8 कब तक आशियाना निवासियों की गुहार को अनसुना करता रहेगा।


यही हाल एलडीए निवासी नितेश सक्सेना का है । उन्होंने बताया कि घर के सामने घुटनों तक पानी भर जाता है जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


कानपुर रोड निवासी शिवकांत के घर मे घुटनों तक पानी घुस गया था। जिससे पूरे परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *