बेमौसम बारिश से लोगों का हाल बेहाल, सडके धंसी और बडे-बडे गड्डे और जल जमाव, बाधित बिजली सप्लाई से बढी लोगों की मुसीबते

बेमौसम बारिश से लोगों का हाल बेहाल, सडके धंसी और बडे-बडे गड्डे और जल जमाव, बाधित बिजली सप्लाई से बढी लोगों की मुसीबते

PPN NEWS

नोयडा।

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

बेमौसम बारिश से लोगों का हाल बेहाल, सडके धंसी और बडे-बडे गड्डे और जल जमाव, बाधित बिजली सप्लाई से बढी लोगों की मुसीबते


-- दो दिनों का भारी बारिश का अलर्ट,  इसके बाद मौसम में आएगा बदलाव 


नोएडा:  लगातार हो रही बेमौसम बारिश (rain)  ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगह सडके धंस गई है कई सड़कों मे बडे-बडे गड्डे होने के कारण सड़कों पर नॉन पीक और पीक आवर में जाम से जूझना पड रहा है।


बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या को देखने को मिल रही है। बारिश के कारण अलावा सेक्टरों में बिजली सप्लाई बाधित है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के चलते एक क्लाउड बना  उससे बारिश हो रही है और इसके आसार अभी दो दिनों तक बने रहने की सम्भवना है. 


ये तस्वीरे है नोएडा के सेक्टर 94 में बनी सबसे ऊंची इमारत सुपरनोवा का जो बादलों से घिरी है नोएडा का आकर्षण इस बहुमंजिल इमारत का भी कुछ ऐसा है, ये दृश्य पहाड़ों में बादलों घिरे घरो का एहसास करा रहे है, लेकिन जमीन पर उतरते सड़कों की दशा बता देती है की आप नोएडा में जाम लगना आम बात हो चुकी है. लेकिन बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की समस्या को देखने को मिल रही है। यहां सड़कों के किनारे , लेफ्ट टर्न में पानी भर गया है।


जाम सिर्फ़ जलभराव से नहीं सड़कों की दशा से भी हो रहा,  सेक्टर-16ए फिल्म सिटी फ्लाई ओवर की तरफ से सेक्टर-18 की ओर जाते समय पुल पर सड़क में जगह-जगह कई गड्ढे हो गए हैं।


इस सडक का निर्माण दो दिन पहले ही किया गया, ऐसे में यहां से गाड़ियां अटकते हुए निकल रही थीं। वहीं, एमपी टू रास्ते पर सेक्टर-28 विश्वभारती स्कूल के सामने सड़क में गहरा गड्ढा हो गया है। लोगों ने बताया कि सेक्टर-44 यू-टर्न के पास, सेक्टर-67 ट्रांसपोर्ट नगर, एफएनजी रोड पर सेक्टर-63 छिजारसी के सामने समेत कई सड़कों पर गड्ढे हो गए। इसके अलावा निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य भी रूक गया है। प्राधिकरण का कहना है बारिश के बाद ही निर्माण शुरू कराया जाएगा।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के चलते एक क्लाउड बना हुआ है। इसका असर एनसीआर रीजन पर पर है जिससे लगातार बारिश हो रही है।


हवा की रफ्तार 10 किमी प्रतिघंटा के करीब है और नमी की मात्रा 96 प्रतिशत है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार तक बारिश के आसार है। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा। शनिवार को अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *