बदलती जीवनशैली, अस्वस्थ भोजन, व्यायाम की कमी और अनिद्रा को बताया हृदय रोगों का बड़ा कारण

बदलती जीवनशैली, अस्वस्थ भोजन, व्यायाम की कमी और अनिद्रा को बताया हृदय रोगों का बड़ा कारण

PPN NEWS

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता अभियान में बदलती जीवनशैली, अस्वस्थ भोजन, व्यायाम की कमी और अनिद्रा को बताया हृदय रोगों का बड़ा कारण


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजा खेड़ा में वात्सल्य संस्था व बैंक ऑफ अमेरिका के सहयोग से आदर्श कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व हृदय दिवस जागरूकता सप्ताह अभियान 23 से 29 सितंबर तक के अन्तिम दिवस में रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां आशा संगिनी पुष्पा पांडे द्वारा लोगों को "नियमित दिनचर्या को अपनाना हैं, हृदय को स्वस्थ्य बनाना हैं" और "हृदय हैं अनमोल इसका कोई नही है मोल" का नारा लगाते हुए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


गोष्ठी के दौरान संस्था के फील्ड ट्रेनर अंकित कुमार द्वारा समुदाय के लोगों में गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित बीमारियों के कारण धूम्रपान का सेवन करना, नियमित दिनचर्या न रखना, जंग फूड का सेवन करना,पैकेट में ज्यादा दिन तक रखे खाद्य सामग्री का सेवन, शारीरिक गतिविधि न करना तथा अनुवांशिक कारण आदि को बताया।


वहीं हृदय से सम्बन्धित स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य चेकअप करवाना, धूम्रपान का सेवन न करना, शारीरिक गतिविधि करना जैसे व्यायाम, योगा तथा नियमित दिनचर्या को अपना कर स्वस्थ्य रहने की बात कही गई। गोष्ठी के दौरान उपस्थित महिलाओ व किशोरियों का अभिमुखीकरण कर हृदय को स्वस्थ्य रखने पर समझ विकसित की गई हैं।


कार्यक्रम में आशा संगिनी पुष्पा पांडे, समाजसेवी अवधेश कुमार, वात्सल्य संस्था से अंकित कुमार, सहेली समूह से गीता, मोनी, पूनम, सीता, मोहिनी, उदय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *