प्रतापगढ़ जनपद के 05 स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

प्रतापगढ़ जनपद के 05 स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

प्रतापगढ 




19.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




प्रतापगढ जनपद के 05 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लाक स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन 





प्रतापगढ़। जनपद के 05 सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रमशःकोहड़ौर,सण्ड़वा चन्द्रिका,मानधाता,सुखपालनगर एवं लक्ष्मणपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयुष्मान भारत ब्लाक स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहड़ौर, सण्ड़वा चन्द्रिका, सुखपालनगर में ब्लाक स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ माननीय विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 सीपी शर्मा सहित अधीक्षक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर व मानधाता में ब्लाक स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ माननीय विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल द्वारा किया गया, इस अवसर पर एसीएमओ डा0 आर0एस0 राम सहित अधीक्षक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।ब्लाक स्वास्थ्य मेले में विभिन्न सेवाओं से सम्बन्धित प्रचार प्रसार सामग्री हेतु स्टॉल लगाया गया तथा मेले में आने वाले समस्त लाभार्थियों का थर्मल स्कैनिंग एवं हैण्ड वाशिंग हेल्प डेस्क के माध्यम से करायी गयी।विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य योजनाओं यथा कोविड-19,परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम,टीकाकरण,जे0एस0वाई,जे0एस0एस0के0,102/108 एम्बुलेन्स सेवाओं, आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम, संचारी एवं गैर संचारी रोग नियंत्रण के साथ-साथ पोषण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, युवा कल्याण विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित सुविधा, जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।ब्लाक स्वास्थ्य मेले में कुल 2838 व्यक्तियों का पंजीकरण करते हुये उन्हें उपचारित किया गया। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आने वाले 93 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये गये। 755 व्यक्तियों की डिजिटल हेल्थ आई0डी0 बनायी गयी। 175 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। 202 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उन्हें सम्बन्धित दवाईयों एवं परामर्श प्रदान किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *