स्वास्थय विभाग की टीमें गांव गांव जाकर टीवी के मरीजों की करेंगी तलाश-CMO 

स्वास्थय विभाग की टीमें गांव गांव जाकर टीवी के मरीजों की करेंगी तलाश-CMO 

PPN NEWS

स्वास्थय विभाग की टीमें गांव गांव जाकर टीवी के मरीजों की करेंगी तलाश-CMO 


शाहजहांपुर। आजादी का अमृत महोत्सव आईकोनिक वीक आफ हेल्थ के अन्तर्गत सीएमओ कार्यालय में आज छय रोग पर एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्ष 2021 में टीवी के कुल 7385 मरीज मिले थे जिसमें से 4787 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बाकी के मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएमओ ने ये भी बताया कि सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ भी मीटिंग करके उनसे ये अपील की जायेगी कि वो अपने स्तर से टीवी के मरीजों को जागरुक करें।


उन्होने बताया कि स्वास्थय विभाग की टीमें गांव गांव जाकर टीवी के मरीजों की खोज करतीं हैं और उन्हे जिला अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर ले जाकर उनका नि शुल्क इलाज किया जाता है।


सीएमओ एस पी गौतम ने बताया कि समय समय पर अभियान चलाकर टीवी के मरीजों को प्रचार प्रसार के जरिए जागरुक किया जाता है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा टीवी के मरीजों को पोषण भत्ता भी दिया जाता है जोकि सीधे मरीजों के खाते में प्रतिमाह भेजा जाता है।



उदय वीर सिंह शाहजहांपुर 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *