चोरी के सामान के साथ 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
08. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
चोरी के सामान के साथ 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
-----------------------------------
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 महेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 183/2020 धारा 457, 380, 506 भादंवि में वांछित 02 अभियुक्तों 1. हासिम उर्फ मिर्चू पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ चिल्लर निवासी जोगियाना अनखोरिया, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ 2. ऋषि पटेल उर्फ कंधई पुत्र कल्लू पटेल निवासी अनखोरिया, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के तिलौरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो लीवर बुश सेट बरामद किया गया।
Comments