रक्तदान संस्थान ने जरूरतमंद को उपलब्ध कराया एक यूनिट रक्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 October, 2020 15:12
- 535

प्रतापगढ
28.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रक्तदान संस्थान ने जरूरतमंद को प्रदान कराया एक यूनिट रक्त
रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के निर्देशन में संस्था के प्रमुख सहयोगी दशमेष मोबाइल के मालिक सरदार सनी सिंह की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज प्रमिला देवी पत्नी राकेश कुमार जिसकी उम्र 30 वर्ष निवासी पाठक का पुरवा,कंधई मधुपुर, प्रतापगढ़ को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त प्रदान कराया गया। मरीज के परिजनों ने संस्थाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम व सहयोगी सरदार सनी सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी संस्था जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए हम आप व आपकी संस्था के समस्त पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। संस्थाध्यक्ष ने सरदार सनी सिंह जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आप की वजह से संस्था को एक और जिंदगी बचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आज के इस कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रक्त कोष के लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, सरदार सनी सिंह, सपना सिंह, सुमन, अरविंद कुमार, शिवपूजन द्विवेदी, राहुल शुक्ला, सरदार मंजीत सिंह, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
Comments