आगामी चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर फखरपुर थानाक्षेत्र में रूट मार्च निकालते फखरपुर थाने के पुलिसकर्मी

आगामी चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर फखरपुर थानाक्षेत्र में रूट मार्च निकालते फखरपुर थाने के पुलिसकर्मी

आगामी चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर फखरपुर थानाक्षेत्र में रूट मार्च निकालते फखरपुर थाने के पुलिसकर्मी


 पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह ने दिया  शांति का संदेश

अबूशहमा


फखरपुर(बहराइच): आगामी होली त्योहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को  शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर रविवार को फखरपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के फखरपुर कस्बा, वजीरगंज, सरायकाज़ी, कुडासपारा, गजाधरपुर, रूकनापुर, कुंडासर, परसेंडी, बेदौरा मरौचा, सहित पूरे क्षेत्र में रूट  मार्च निकाला।

पुलिसकर्मियों ने कई गांवों में भ्रमण कर शांति का संदेश दिया। रूट मार्च के द्वारा कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के साथ लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने व चुनावी प्रकिया पूर्ण करने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष श्याम देव फखरपुर ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रूट मार्च निकाला ताकि लोगों में कानून के प्रति विश्वास बढ़ सके। उन्होंने लोगों से त्योहार व चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व निपटाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को नशा न करने, डीजे न बजाने व अफवाह न फैलाने के लिए प्रेरित किया।

एसओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में एक-दूसरे प्रत्यासी के समर्थक आपस मे तल्ख टिप्पणी न करें।चौक-चौराहे पर भीड़ न इकट्ठा करें। आपसी भाईचारा बनाए रखें। कोविड बचाव के लिए सतर्क रहें। होली के पर्व पर हुड़दंग न करें।

इस दौरान अतिसंवेदनशील गांवों में काफी जोर-शोर से रूट मार्च निकाला गया ।  रूट मार्च से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगाें मेें खलबली मची रही। इस दौरान एसएसआई ,गजेंद्र पाण्डे, दृग्विज यादव, एसआई आरिफ अब्बास, अर्जुन भदौरिया, विजय कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल अजय यादव, सूरज गौड़, दिपक मिश्रा, सनद शुक्ला, महिला आरक्षी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *