पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज, पत्नी को मिलेगी नौकरी

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज, पत्नी को मिलेगी नौकरी

प्रतापगढ 


14.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


 

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज, पत्नी को मिलेगी नौकरी



     


प्रतापगढ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अवकाश से वापस आते ही घटनास्थल का जायजा लिया।एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने मामले को व्यक्तिगत रुप से संज्ञान में लिया।जिलाधिकारी ने परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराये जाने की अनुशंसा की।सांसद संगमलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिया, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। 

 प्रतापगढ़ जिले में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में 14 जून 2021 को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर दी है। 13 जून की देर रात करीब 10 के आसपास सुलभ श्रीवास्तव का शव नगर कोतवाली के सुखपाल नगर कटरा चौराहा के बीच महकनी स्थित सड़क के किनारे ईंटभट्ठे के पास संदिग्ध हालात में पाया गया था।पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव लालगंज कोतवाली के असरही गांव में एटीएस द्वारा पकड़ी गयी असलहा बनाने की अवैध फैक्टी की कवरेज करके घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह घटना हुई थी। इस मामले में पत्रकार संगठनों और परिवार के लोगों ने हत्या का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की गयी थी।सोमवार 14 जून को आठ दिन के अवकाश से लौटे पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने आश्वस्त किया वह व्यक्तिगत तौर पर इस मामले के सभी पहलुओं पर अध्ययन कर रहे हैं।उधर एडीजी प्रेम प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। परिवार की मांग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। एडीजी प्रेम प्रकाश ने हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी दी है।एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि परिवार जिस तरह चाहेगा उस तरह से मामले में जांच कराई जाएगी। परिवार अगर कहेगा तो किसी दूसरे जिले की एसआईटी से भी जांच कराई जाएगी। लिखित सीबीआई जांच की मांग होने पर उसे शासन को भेजा जाएगा। परिवार की मांग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।एडीजी प्रेम प्रकाश ने सुलभ द्वारा 12 जून को भेजे गये पत्र पर कहा कि 13 जून की दोपहर को ही पत्र मिला था जिसे तुरंत प्रतापगढ़ के एसपी को फॉरवर्ड कर दिया गया था। एसपी ने तुरंत सुलभ से बात भी कर ली थी।

प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल ने आर्थिक मुआवजे की सिफारिश सरकार से किए जाने की जानकारी दी साथ ही पत्नी को नौकरी दिए जाने का वायदा भी किया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी दिलाई जाएगी। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की शासन से मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन कर सुलभ के परिवार वालों के लिए इंसाफ की मांग की है।परिजनों का आरोप है कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है। पत्नी ने हत्या के पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई है। पत्नी रेणुका श्रीवास्तव ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। परिवार ने अपने लिए भी खतरे का अंदेशा जताया है और सुरक्षा की मांग की है।

परिवार का आरोप है कि सुलभ कई दिनों से बेहद परेशान थे। सुलभ श्रीवास्तव ने परिवार के सामने ही पुलिस को देने के लिए प्रार्थना पत्र तैयार किया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *