हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक लहूलुहान

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 2 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक लहूलुहान
सराय अकिल : कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे के पास दो बाइकों मे टक्कर हो गयी है जिससे एक ब्यक्ति की मौत हो गयी और हादसे में एक ब्यक्ति घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
ज्ञात हो कि बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे फकीराबाद से पावर हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर ग्रामीण बैंक के पास विपरीत दिशा से आती हुई तेज रफ्तार बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल बताए जा रहा है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय अकिल थाना अंतर्गत ग्राम कनेली के रहने वाले हरिश्चंद्र सिंह पुत्र राम प्रभु सिंह(42 वर्ष) गांव से इलाहाबाद जा रहे थे जैसे ही वह फ़कीराबाद के आगे ग्रामीण बैंक के पास पहुंचे सामने से वीरेंद्र रायदास नामक व्यक्ति की बाइक से उनकी टक्कर हो गई जिसने हरिश्चंद्र सिंह व वीरेंद्र दास घायल हो गए l
दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया गंभीर रूप से घायल होने की वजह से हरिश्चंद्र सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई जिनके शव का पंचनामा कर के पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
Comments