भाजपा जनता के प्रति जवाब देही से बचने का अपना रही आधारहीन हथकंडा-- प्रमोद तिवारी

भाजपा जनता के प्रति जवाब देही से बचने का अपना रही आधारहीन हथकंडा-- प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ 



13.07.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


भाजपा जनता के प्रति जबाबदेही से बचने का अपना रही आधारहीन हथकण्डा-प्रमोद तिवारी


केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को भाजपा पर देश मे मंहगाई रोकने मे अक्षमता का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी यूपी के चुनाव को नजदीक देखकर जनसंख्या तथा ओवैसी जैसे सियासी पिटे मुददो को उछालकर जनता का ध्यान बंटाने का विफल प्रयास कर रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि पेट्रोल के दाम सोमवार को भी लगातार बढोत्तरी से आम आदमी का दर्द और बढ़ा गया है। सरकार की विफल इच्छाशक्ति के चलते किसानी के समय भी खाद और सिंचाई तथा खाद्यान्न सामग्रियों मे भी मंहगाई के चलते किसान तथा मध्यम वर्ग परेशान हो उठा है। वहीं सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश मे ओवैसी के साथ भाजपा के फ्रेंडली गेम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता मे ओवैसी का रंच मात्र असर न होने के बावजूद बीजेपी ओवैसी को इसलिये तवज्जो देने का प्रयास कर रही है ताकि उधर से ओवैसी से तय मुददे उछाले जांय और भाजपा जबाब देने की आपसी कौव्वाली को आगे बढ़ा सके। श्री तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव मे वहां की जनता ने बिहार मे ओवैसी की भाजपा के साथ सत्ता की नूराकुश्ती को पहचान कर जब नकार दिया तब अब वह भाजपा के तय एजेण्डे पर यूपी की तरफ सियासी बेपर्दा होने पर उतारू है। उन्होनें ओवैसी और भाजपा के खेल पर भी तंज कसते हुए कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश मे कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल अथवा सपा या बसपा जैसी विपक्षी पार्टियों के सवालो के प्रति तो जबाबदेह नही है। बकौल प्रमोद तिवारी जनता के प्रति भी जबाबदेही से बेफ्रिक योगी आदित्यनाथ ओवैसी के प्रति जिस तरह जबाबदेह दिख रहे है उसकी असलियत भी प्रदेश की जनता बखूबी समझ रही है। श्री तिवारी ने कहा कि ओवैसी को पर्दे के पीछे यूपी मे भाजपा बुलाने का जतन तैयार कर रही है पर वह यह राज बनाए रखना चाहती है कि ऐसे चेहरो से सियासी फायदा बगैर इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाये हासिल किया जा सके। जनसंख्या के मुददे पर श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा की जनसंख्या की स्पेशल ट्रेन वहीं पहुंचा करती है, जहां चुनाव होने की स्थिति हुआ करती है। श्री तिवारी ने कहा कि आसाम मे चुनाव के बाद अब यूपी और उत्तराखण्ड मे जनसंख्या का राग भाजपा जानबूझकर अलाप रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि बिहार मे चुनाव हो चुके है इसलिए जेडीयू के नीतीश कुमार को भाजपा का जनसंख्या राग केन्द्रीय मंत्रिमण्डल मे कम भागीदारी के कारण खराब स्वास्थ्य का भी संकेत देने लगा है। भाजपा नेता संगीत सोम के दो बच्चों के उठाये गये सवाल पर प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर होगा पहले भाजपा सत्तारूढ़ दल होने के नाते इस मुददे पर क्रियान्वयन की पहल जल्द करे। उन्होनें कहा कि इसके तहत बीजेपी को स्वयं अपने मंत्रिमण्डल और फिर विधानमण्डल तथा अपनी पार्टी के ओहदो पर दो बच्चों से अधिक की छटनी कर घर सुधार का कदम उठाना चाहिये।  उन्होनें कहा कि भाजपा खुद ऐसी सूची दुरूस्त कर ले तब उसे विपक्ष की तरफ से इस मुददे पर जबाब स्वतः मिल जाएगा। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान मे प्रमोद तिवारी ने चित्रकूट मे भाजपा के होने वाले चुनावी चिंतन शिविर पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि इस चिंतन शिविर से अन्य राजनीतिक दलों की तरह भाजपा को भी सत्ता से बनवास का ज्ञान अवश्य हासिल हो सकेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *