अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी हटाए गए
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 October, 2021 17:10
- 469

प्रतापगढ
28.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी हटाये गए
योगी सरकार ने कुछ माह पहले प्रतापगढ़ में तैनात किए गए एएसपी श्री प्रकाश द्विवेदी को अचानक हटा दिया है। श्री प्रकाश द्विवेदी यहां अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के रुप में कार्यभार संभाल रहे थे।
श्री प्रकाश द्विवेदी को प्रतापगढ़ में लंबे समय से जमे रहे अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी के स्थान पर भेजा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर 2021 की देर रात योगी सरकार ने नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी भी शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी को पॉवर कारपोरेशन में पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर अभी किसी नये अपर पुलिस अधीक्षक को नहीं तैनात किया गया है।एएसपी प्रकाश द्विवेदी मूल रुप से प्रतापगढ़ के पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के रहने वाले थे। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर रही है। उसी क्रम में प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी को भी स्थानांतरण किया गया है।
Comments