हत्या रुकने का नाम ही नही ले रही

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।मई 22, 2020
रिपोटें-राहुल यादव पिपरी
हत्या रुकने का नाम ही नही ले रही
फिर से सराय अकिल थाना क्षेत्र में हत्या
सराय अकिल कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के बुद्ध पुरी का मामला
गाव के बाहर एक यूकेलिप्टस के पेड़ से अधेड़ की लाश लटक रही थी सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ से लटकती लाश देखी तो मामले की सूचना पुलिस को दी युवक की पहचान राजबहादुर पुत्र हरिलाल के रूप में हुई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पेड़ से लटक रही लाश को देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हर मामले की तरह सीधा सीधा इस मामले को भी बिना पीयम रिपोर्ट और परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आत्महत्या करार दिया है लेकिन मौके की परिस्थिति अधेड़ की मौत कुछ और बयां कर रही है
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के बुद्धपुरी मोहल्ला निवासी राजबहादुर उम्र 45 वर्ष पुत्र हरिलाल पासी के परिजनों ने बताया कि बीती रात वह सब लोग घर के भीतर सो रहे थे लेकिन रात 2:00 बजे के आसपास अचानक राजबहादुर घर से गायब हो गए हैं परिजनों के मुताबिक राजबहादुर के गायब होने पर उन लोगों को जानकारी नहीं हो सकी है सुबह जब ग्रामीणों ने राजबहादुर के परिजनों से बताया कि उनकी लाश यूकेलिप्टस के पेड़ की डाल से टंगी है तब परिजनों को उनकी मौत की जानकारी हुई है लेकिन यह बात ग्रामीणों को हजम नहीं हो रही है कि राजबहादुर की मौत आत्महत्या है परिजनों की बात भी आसपास के लोगो को हजम नहीं हो रही है और ग्रामीणों की मानें तो राजबहादुर की मौत का कारण कुछ और है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि राजबहादुर की मौत कैसे हुई है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments