सरकारी कुप्रबंधन के चलते किसान हो रहा हर कदम पर हताश-- प्रमोद तिवारी
 
                                                            प्रतापगढ
06.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सरकारी कुप्रबन्धन के चलते किसान हो रहा हर कदम पर हताश-प्रमोद तिवारी
 केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने रवी की लगभग दो तिहाई बुवाई हो जाने के बावजूद किसानो को खाद व बीज को लेकर कालाबाजारी का शिकार होने पर गहरी चिंता जताई है। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकारी केन्द्रों पर बुवाई के तेज मौसम मे भी किसानो को उन्नतशील बीज तथा गुणवत्तापरक खाद भी उपलब्ध नही हो पा रहा है। सोमवार को रामपुर खास के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने विधायक मोना के कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कृषि क्षेत्र मे मोदी तथा योगी सरकारों के कुप्रबंधन को आडे हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ किसान खेत की बुवाई के लिए परेशान है वहीं दूसरी तरफ सरकार व प्रशासन की अनदेखी से सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर किसान सरकारी मूल्य पर धान खरीद को लेकर चक्कर काट रहा है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर गरीब किसान की खरीद मे सुनवाई न होने के कारण वह मुनाफाखोर खरीददारों के हाथ अपना कीमती धान औने पौने दाम मे बेंचने को मजबूर हो उठा है। वही सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर सात सौ से ज्यादा मृत किसानो के परिजनो को मुआवजा देने मे भी अड़ियल रूख कायम रखने की तल्ख आलोचना की है। श्री तिवारी ने कहा कि जहां केंद्र सरकार मृत किसानो के परिजनो को मुआवजे के लिए रोड़ा बनी हुई है। वहीं पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इन प्रभावित किसान परिवारो को अपनी तरफ से मुआवजा देने की घोषणा कर मोदी सरकार को आईना भी दिखा दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि किसान आंदोलन का शीघ्र निदान होने का एक मात्र विकल्प किसानों को उनकी गाढ़ी कमाई से उपजी फसलों पर सरकार खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य गारण्टी कानून की जल्द से जल्द घोषणा करे। श्री तिवारी ने कोरोना को लेकर ओमिक्रॉन के भी लगातार बढ़ते दस्तक को चिंताजनक ठहराते हुए कहा कि सरकार पहली व दूसरी लहर की तरह फिर कोरोना से बचाव के इंतजाम मे शत प्रतिशत टीकाकरण तक के क्षेत्र मे विफल नजर आ रही है। नागालैण्ड के मोन जिले मे सुरक्षाबलों के द्वारा फायरिंग की तीन घटनाओं मे आधा दर्जन मजदूरो समेत चौदह लोगों की दुखद मौत को भी प्रमोद तिवारी ने गृह मंत्रालय के स्तर पर सुरक्षा तंत्र मे समन्वय का अभाव ठहराया। श्री तिवारी ने गृह मंत्रालय के स्तर पर भी लगातार बरती जा रही लापरवाही को ही नागरिको की मौत को लेकर अक्षम्य चूक कहा है। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर कानून के अनुसार प्रभावित परिवारो को न्याय दिलाये जाने की भी मोदी सरकार से वास्तविक पहल किये जाने की मांग की है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं के चलते देश इस समय अर्थव्यवस्था से लेकर हर मोर्चे पर बदहाली के हालात मे पहुंच गया है। उन्होनें कहा कि मध्यम वर्ग तथा गरीब तपके की आय लगातार कम हो रही है और वह रोजगार की तलाश मे जगह जगह फिर पलायन करने को मजबूर हो उठे हैं। वहीं श्री तिवारी ने लालगंज क्षेत्र के मांदीपुर पहुंचकर पूर्व बीडीसी विनोद शुक्ल तथा महंगुआ मे राहुल सरोज के पिता संजय कुमार व सांगीपुर वार्ड मे नीरज सरोज की हाल ही मे असमय मौतों पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। मनीपुर मे डॉ. रामपाल तिवारी के संयोजन मे आयोजित धार्मिक अनुष्ठान मे भी प्रमोद तिवारी शामिल हुए। प्रमोद तिवारी ने संग्रामगढ़ मे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामदुलारे पटेल के भी आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। प्रमोद तिवारी के दौरे मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से उनके पुत्र राघव मिश्र ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, महमूदआलम, छोटेलाल सरोज, पप्पू जायसवाल, घनश्याम सरोज, झुन्ना तिवारी, पप्पू तिवारी, रामू मिश्र, नामवर सिंह, ज्ञानू तिवारी, शास्त्री सौरभ, त्रिभु तिवारी, रामू मिश्र, संतोष तिवारी आदि रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments