हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस की सख्ती बढ़ी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस की सख्ती बढ़ी
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
दिनांक 8/08/2020
ब्यूरो, जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। कोहंडौर।
हॉटस्पॉट वाले एरिया में कोहंडौर पुलिस सख्ती बरत रही है। जो लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और घरों से बेवजह निकलकर सड़क पर तफरी कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।थाना क्षेत्र के कोहडौर बाजार, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, कांधरपुर मोड़, मदाफरपुर मोड़ अंसारी गली, सहित पूरे बाजार को जिलाधिकारी द्वारा हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख प्वाइंट पर दो-दो महिला व पुरुष कांस्टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा आज थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों के साथ सुबह हॉटस्पॉट वाले पूरे बाजार क्षेत्र में पैदल मार्च कर लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की। माइक के जरिए उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचने के उपाय और एहतियात बरतने की सलाह भी दी।
Comments