प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 31305 लाभार्थियों के खाते में धनराशि की गयी हस्तान्तरित

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 31305 लाभार्थियों के खाते में धनराशि की गयी हस्तान्तरित

प्रतापगढ 


20.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत 21305 लाभार्थियों के खाते में धनराशि की गई हस्तांतरित



  आज एनआईसी  प्रतापगढ़ में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार द्वारा,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों के खाते में आवास हेतु ऑनलाइन धनराशि  हस्तांतरण कि गई जिसमें  जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल,सदर विधायक राजकुमार पाल,जी ने पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा केंद्र सरकार ,राज्य सरकार द्वारा संचालित जो भी योजना संचालित होगी पात्रता के आधार पर जनपद के हर अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी  जिससे कि पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सके और अपना जीवन सुख में व्यतीत कर सकें । जिसमें आज जनपद  प्रतापगढ़ के 21305 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चयनित किया गया जिनको आज 18266 लाभार्थियों को प्रथम किस्त धनराशि रुपए 40000.00 प्रति आवास की दर से रुपए 7306. 40 लाख एवं 3039 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि रुपए 70000. 00 प्रति आवास की दर से 2127.30 लाख  रूप में इनके खाते में हस्तांतरित की गई  इसी प्रकार से आज कुल रुपए 9433.70 लाख रुपए 21305 लाभार्थियों के खाते में  हस्तांतरित किए गए ,लाभार्थियो तृतीय किस्त में 10000हस्तांतरित किए जाएंगे इस तरीके से पात्र लाभार्थी को 2 कमरे का आवास ,एक शौचालय एक किचन बनकर तैयार होगा जिसमें पात्र व्यक्ति अपना जीवन यापन करेंगे इनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे ,पंचायत विभाग द्वारा शौचालय बनाया जाएगा तथा किचन में खाना बनाने के लिए इन्हें उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे तथा घरों के आगे वृक्षारोपण भी कराए जाने का कार्य किया जाएगा इन पात्र लाभार्थियों को सरकार की हर जरूरतमंद योजना से सीधा -सीधा जोड़ा जाएगा।

     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  अश्वनी कुमार पांडे , मंत्री जी के प्रतिनिधि विनोद पांडे,   पीडी डीआरडीए,जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, लाभार्थी सहित आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *