हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ ऐक्‍शन मे सरकार आलीशान मकान पर चला बुलडोजर।

हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ ऐक्‍शन मे सरकार  आलीशान मकान पर चला बुलडोजर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :10/12/2020

प्रयागराज प्रदेश सरकार का भूमाफिया और अपराधियों के खिलाफ ऐक्‍शन जारी है। इसी कड़ी में प्रयागराज के कुछ नामचीन अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। गंगा पार इलाके के नामचीन अपराधियों में शामिल छोट्टन गिरी, बबलू गिरी और ऋषि भारती के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने कार्रवाई करते हुए इनके आलीशान मकानों को कई बुलडोजरों की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पीडीए के आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बता दें कि छोट्टन गिरी का नाम गंगा पार इलाके के बड़े अपराधियों में शामिल है। इन हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कई थानों में हत्या, मारपीट, जान से मारने की धमकी, हत्या के प्रयास, रंगदारी, भूमि पर कब्जा सहित कई मुकदमें दर्ज हैं।

झूंसी इलाके में रहने वाला छोट्टन गिरी कम उम्र से ही जुर्म की दुनिया मे कदम रख चुका था। कई लोगों की हत्या के चलते वह शातिर अपराधियों की लिस्ट में शामिल हो गया। 2005 में महज 16 साल की उम्र में छोट्टन ने समाजवादी पार्टी के नेता मुनीम यादव की गोली और बम से हत्या कर दी थी। उसके बाद से अपराध की दुनिया में उसका नाम बढ़ता चला गया और उसने बहुत सारी बेनामी संपत्तियां बना लीं। छोट्टन गुरु हथियार चलाने में बहुत एक्सपर्ट है । एक बार जब उस पर अपराधियों ने बमों से हमला किया तो उसने बाइक से भागते-भागते अपराधियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई। छुट्टन गिरी और बबलू गिरी सगे भाई हैं। छुट्टन तकरीबन सात साल से देवरिया जेल में बंद है और बबलू गिरी जेल से बाहर है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *