मतदान केंद्र में कोई भी वोटर या अभिकर्ता मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेगा--- जिला निर्वाचन अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 February, 2022 21:45
- 557

प्रतापगढ
25.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मतदान केन्द्र में कोई भी वोटर या अभिकर्ता मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नही करेगा-जिला निर्वाचन अधिकारी
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस एवं सिविल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा अर्द्ध सुरक्षाबल के नोडल अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन परिसर में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि निर्वाचन में पुलिस बल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रथम दायित्व मतदान दल एवं ईवीएम की सुरक्षा है। मतदान पार्टी सुरक्षा बलों के साथ बूथ पर निर्धारित वाहन से प्रस्थान करेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्ध सुरक्षाबल के जवान तैनात किये गये है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस आफिसर के साथ ही क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर निर्धारित मतदान केन्द्रों पर सकुशल मतदान सम्पन्न करायेगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारी का यह दायित्व होगा कि किसी भी मतदान केन्द्र में कोई भी वोटर या अभिकर्ता मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नही करेगा, यदि ऐसा किसी केन्द्र में पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये जेल भेजा जायेगा। मतदान के दिन पोलिंग एजेन्ट बूथ के बाहर रहकर अपना कार्य करेगें। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जनपद के संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है जहां हो रही मतदान प्रक्रिया को जनपद के डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी लाइव देखा जा सकेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेटों का यह दायित्व है कि दिनांक 26 फरवरी को ऐसे बूथों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि वेबकास्टिंग हेतु लगाये गये कैमरे की लोकेशन चेक कर लें, किसी भी दशा में कैमरें के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग न होने पाये। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी है यदि किसी दिव्यांग को आवश्यकता है तो उसे व्हील चेयर उपलब्ध कराते हुये सकुशल मतदान कराया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 27 फरवरी मतदान दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में जिन मतदाताओं नाम दर्ज है ऐसे मतदाता ही एपिक के अलावा भारत निर्वाचन आयोग के अनुमन्य 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों के माध्यम से मतदान कर सकते है। मतदान केन्द्र पर बीएलओ भी अल्फावेटिकल लोकेटर के साथ मतदाता सूची एवं पहचान पत्र हेतु उपस्थित रहेगें। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत हेल्पडेस्क लगायी गयी है जो थर्मल स्कैनर एवं सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने लॉ एण्ड आर्डर की चर्चा करते हुये बताया कि सेक्टर पुलिस आफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी मतदान केन्द्रों पर यह सुनिश्चित करेगें कि मतदान करने के बाद मतदाता सीधे घर जाये, बाहर भीड़ कदापि इकट्ठी न होने पाये। मतदान केन्द्र के 100 मीटर दायरें में कोई भी पार्टी या प्रत्याशी अपना बस्ता नही लगायेगा। 100 मीटर के बाहर वह अपना बस्ता रख सकते है किन्तु उस पर अनुमन्य 02 व्यक्ति ही उपस्थित रहेगें। ईवीएम के रख-रखाव के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया अफीम कोठी में ईवीएम का कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी ईवीएम से सम्बन्धित रिकार्ड दर्ज करायेगें। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को विशेष रूप से हिदायत दी कि वह अपने पीठासीन अधिकारियों से यह सुनिश्चित कर लेगें कि वीवीपैट की बैटरी निकालकर ही उसे सील करेगें। पार्टियों का प्रस्थान एटीएल स्थित ग्राउण्ड से किया जायेगा तथा सभी पार्टियां मतदान सामग्री ईवीएम के साथ महुली मण्डी स्थित अपनी विधानसभाओं के लगे काउण्टर पर जमा करायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 31 जोन और 217 सेक्टर जोन में विभाजित करते हुये जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त की गयी है। मतदान केन्द्रों के निष्पक्ष निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु माइक्रो आब्जर्वर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, वेबकास्टिंग एवं वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की गयी है, 24 घंटे डिस्ट्रिक्ट कन्टैक्ट सेन्टर में विधानसभावार शिकायतें निस्तारण हेतु टेलीफोन लाइन एवं 1950 टोल फ्री नम्बर उपलब्ध है जिस पर शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा जनपद के 03 क्षेत्र रामपुरखास, पट्टी एवं कुण्डा में विशेष संवेदनशील है जिन पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। उन्होने पुलिस आफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से अपेक्षा करते हुये कहा कि बूथों पर छोटो सी छोटी प्राप्त होने वाली शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाये और यदि कोई विशेष बात होती है तो उसे सेक्टर, जोनल एवं उच्चाधिकारियों को तुरन्त अवगत कराया जाये। मतदान के शुरू के दो घंटे और अंतिम दो घंटे विशेष महत्वपूर्ण होते है। इस अवसर पर अधिकारी विशेष सतर्कता बरते। 179 क्लस्टर मोबाइल, थाने की फोर्स के अतिरिक्त जोनल, सेक्टर पुलिस आफिसर एवं अर्द्ध सुरक्षाबल के जवान निरन्तर भ्रमणशील रहकर जनपद के चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेगें।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस प्रेक्षक अनूप कुरूविल्ला जॉन ने उम्मीद किया कि जनपद में पुलिस प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा महीनों से निर्वाचन की तैयारियां की जा रही है किन्तु आगामी 02 दिवस अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इस अवधि में सेक्टर पुलिस आफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को मेहनत से काम करना है, मतदान में लगे हुये सभी कार्मिक यह सुनिश्चित करेगें कि वह किसी भी पार्टी या प्रत्याशी का आतिथ्य कदापि स्वीकार नही करेगें। उन्होने जनपद के निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन कराये जाने के लिये सभी को शुभकामनायें दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अर्द्धसुरक्षा बल के बीएसएफ, सीआरपीएफ, एस0एस0बी0, सीआईएस0एफ0, होमगार्ड कमाण्डेन्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments