लिपिक-ईओ ने किया गुपचुप समझौता,धरना हुआ खत्म, हड़ताली कर्मचारी काम पर लौटे

लिपिक-ईओ ने किया गुपचुप समझौता,धरना हुआ खत्म, हड़ताली कर्मचारी काम पर लौटे

प्रतापगढ




02.06.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




लिपिक-ईओ ने किया गुपचुप समझौता, धरना खत्म



प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत मानिकपुर के वरिष्ठ लिपिक की पिटाई के विरोध में कर्मचारी छ: दिन से ह़डताल कर धरना दे रहे थे। लिपिक और ईओ आरोपितों से संपर्क कर गोपनीय समझौता कर लिया। दोपहर बाद ईओ, लिपिक के निर्देश पर कर्मचारी धरना खत्म कर काम पर लौट आए।मानिकपुर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक आत्मानंद गुप्ता को 27 मई को ईओ के सामने पीटा गया। मामले में चेयरमैन अबूजैद और उनके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस चेयरमैन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का दावा करती रही। कर्मचारी लिपिक और ईओ के सहयोग को उसी दिन से हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करते रहे। मंगलवार को पीड़ित वरिष्ठ लिपिक आत्मानंद गुप्ता समझौता नहीं करने और न्याय के लिए लड़ाई जारी रखने का दावा किया। लेकिन बुधवार को वरिष्ठ लिपिक, ईओ ने बंद कमरे में वार्ता की, फिर कर्मचारियों को बुलाकर हड़ताल खत्म करने और काम पर वापस आने का निर्देश दिया।मामले को लेकर ईओ सुशील रघुवंशी से बात करना चाहे तो उनको फोन बजता रहा लेकिन उन्होने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं वरिष्ठ लिपिक आत्मानंद का फोन स्विच ऑफ रहा। किस शर्त पर किसके बीच किसके सामने समझौता हुआ यह बताने वाला कोई नहीं है। कर्मचारी दबी जुबान से यही बोले की हमलोग तो साहब के अधीन है जो निर्देश हुआ वह कर रहे हैं। एसओ मनीष पाण्डेय का कहना है कि हमें किसी समझौते की जानकारी नहीं है, हम अभी भी चेयरमैन और उनके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *