प्रतापगढ़ में 10 ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच स्वतंत्र फेडरेशन कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर दूसरे दिन भी सफल रही हड़ताल

प्रतापगढ़ में 10 ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच स्वतंत्र फेडरेशन कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर दूसरे दिन भी सफल रही हड़ताल

प्रतापगढ 




29.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 प्रतापगढ में 10 ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच स्वतंत्र फेडरेशन कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर दूसरे दिन भी सफल रही हड़ताल 



प्रतापगढ़।10 ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच स्वतंत्र फेडरेशन कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 28 मार्च एवं 29 मार्च 2022 को दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के दूसरे दिन भी जनपद प्रतापगढ़ में बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने कार्यो से विरत रहे और बैंक , बीमा, पोस्ट ऑफिस आदि मे ताले लटकते रहे। बड़ी संख्या में स्कीम वर्कर और विद्युत कर्मी भी पाली को छोड़कर एवं जीवन उपयोगी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर रहे। आज भी जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा, मंत्री एन पी मिश्रा, उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे, बिजली कर्मियों के नेता संदीप तिवारी आदि के नेतृत्व में एक जत्था अलग-अलग विभागों पर जाकर आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करता रहा और लगभग सभी प्रतिष्ठानों पर संक्षिप्त गेट मीटिंगे हुई जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा नए श्रम कानूनों को बनाने की निंदा करते हुए उसे वापस लेने की मांग की गई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग उठाई और मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग और संविदा पर कार्यरत कर्मियों का वेतन नियमित कर्मचारियों के बराबर किए जाने की मांग उठाई गई वक्ताओं ने यह भी कहा कि देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है इससे आम जनता परेशान है महंगाई पर रोक लगाई जानी चाहिए केंद्र एवं राज्य सरकारों को रिक्त पदों पर भर्ती करना चाहिए और किसी भी सरकार के द्वारा चाय व राज्य सरकार हो अथवा केंद्र सरकार सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजी करण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उल्लेखनीय है कि 28 एवं 29 मार्च 2022 की अखिल भारतीय पाल को किसान संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है वक्ताओं ने इस बात की उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में देश का किसान मजदूर एक साथ एकत्रित होकर देश में बेतहाशा महंगाई वृद्धि और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजी करण के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के मंसूबों का डटकर मुकाबला किया जाएगा। आज जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल की ओर से जारी विज्ञप्ति में हड़ताल को व्यापक रूप से सफल होने का दावा करते हुए मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी रखनी होगी उन्होंनेे जनपद प्रतापगढ़ के सभी संगठित असंगठित कर्मचारियों मजदूरों स्कीम वर्कर संविदा कर्मचारियों आउटसोर्स कर्मियों द्वारा हड़ताल को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए बधाई देते हुए अभिनंदन किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *