आरआईएमसी में श्रेयांश की सफलता पर विद्यालय में हर्ष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2021 20:13
- 467

प्रतापगढ
15.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आरआईएमसी मे श्रेयांश की सफलता पर विद्यालय में हर्ष
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज अझारा स्थित पं. नागेश दत्त पब्लिक स्कूल के मेधावी को राष्ट्रीय स्तर पर हुई आरआईएमसी परीक्षा मे सफलता का परचम लहराने का सेहरा बंधा है। उपलब्धि पर शुक्रवार को विद्यालय मे खुशी का माहौल दिखा। विद्यालय के छात्र श्रेयांश गिरि को आरआईएमसी मे मिली सफलता से उत्साहित शिक्षको व प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। विद्यालय की प्रबंधक सुनीता मिश्रा एवं समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र व सुश्री रीमा मिश्रा तथा गौरव ने उपलब्धि के लिए छात्रो के अध्ययन की अभिरूचि व शिक्षको के प्रभावी मार्गदर्शन को सराहा। वहीं प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने इसे विद्यालय के लिए गौरव की अनुभूति ठहराते हुए बडी उपलब्धि कहा है। इस मौके पर शिक्षक संतोष शुक्ला, दीपक मिश्र, श्यामशंकर मिश्र, धर्मेन्द्र मिश्र, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, श्रुति मिश्रा, रवीन्द्र शुक्ल आदि रहे। वहीं श्रेयांश गिरि की उपलब्धि पर स्थानीय तहसील के कोचिंग संचालक ओपी सिंह ने मेधावी का माल्यार्पण कर सम्मान किया। ओपी सिंह ने जलेशरगंज गांव के प्रभाकांत गिरि के पुत्र श्रेयांश को परीक्षा मे सफलता के लिए संस्थान के द्वारा विशिष्ट तैयारी पर खुशी जताई है।
Comments