होली तथा जीत की हैट्रिक को लेकर मोना ने सौंपी लालगंज को आदर्श टाउन एरिया की सौगात, नगर में भारी अर्थ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 March, 2022 23:11
- 429

प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
होली तथा जीत की हैट्रिक को लेकर मोना ने सौंपी लालगंज को आदर्श टाउन एरिया की सौगात, नगर में भारी हर्ष
प्रतापगढ़। जीत तथा होली को लेकर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर खास को करोडो की विकास योजनाओं की सौगात सौपी है। इसके तहत लालगंज नगर पंचायत को अब आदर्श नगर पंचायत का रसूख भी हासिल हो गया है। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के लालगंज टाउन एरिया को आदर्श टाउन एरिया बनाए जाने के प्रस्ताव पर शासन ने बुधवार को मुहर लगा दी। इसके तहत जिले मे लालगंज नगर पंचायत को वर्ष-2021-22 के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अर्न्तगत चयनित किया गया है। शासन के विशेष सचिव दिनेश कुमार ने सोलह मार्च को जारी शासनादेश मे स्थानीय नगर पंचायत को जनसंख्या मानक के तहत चार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज निर्गत किये जाने की अधिसूचना जारी की है। लालगंज टाउन एरिया को आदर्श नगर पंचायत का प्रस्ताव विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सीएम योगी से मिलकर पिछली सरकार मे ही सौंपा था। विधायक मोना ने प्रस्ताव को लेकर कई बार सीएम तथा नगर विकास मंत्री को पत्र भी लिखे थे। हालांकि इसी बीच जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता की ओर से नगर पंचायत के विकास कार्यो को लेकर शासन मे शिकायत दर्ज करा दी गई। सांसद के शिकायती पत्र के निस्तारण प्रक्रिया को लेकर क्षेत्रीय विधायक का प्रस्ताव ठण्डे बस्ते मे चला गया था। इधर विधायक मोना ने शिकायतों के निस्तारण के बाद एक बार फिर शासन मे अपने प्रस्ताव को लेकर पैरवी तेज कर दी। आदर्श नगर पंचायत के चयन को लेकर बुधवार को विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री के प्रति आभार भी जताया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने आदर्श टाउन एरिया की सौगात मिलने पर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी के प्रति नगरवासियों की ओर से आभार जताया। आदर्श टाउन एरिया का रसूख मिलने के बाद अब नगर पंचायत मे पेयजल से जुड़ी टंकियों तथा सीसी एवं इण्टरलाकिंग रोडों के साथ प्रकाश व्यवस्था मे और चमक भी दिखेगी। वहीं आवासीय योजना मे भी लाभार्थियों को आशियाने के निर्माण मे भी बहुलता नजर आयेगी। बुधवार को जैसे ही यहां आदर्श नगर पंचायत का शासनादेश पहुंचा नगर पंचायत कार्यालय मे मौजूद अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व सभासदों के चेहरे खिल उठे। अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने उपलब्धि की खुशी में सभासदों का मुंह मीठा कराया। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने नगरवासियों व सभासदों को इस बड़ी उपलब्धि की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आदर्श टाउन एरिया के बहुप्रतीक्षित इस बड़ी उपलब्धि के जरिए अब रामपुर खास के सतत विकास के मिशन को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
Comments