आंगन बाड़ी कार्यकर्ती का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

आंगन बाड़ी कार्यकर्ती का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

पी पी एन न्यूज

आंगन बाड़ी कार्यकर्ती का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ 

(कमलेन्द्र सिंह)


किशनपुर/फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक केंद्र विजईपुर में आंगन बाड़ी कार्यकर्ती का

 चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का  शुभारम्भ आज विजयीपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी विजयीपुर आशीष कुमार पाण्डेय और खंड शिक्षा अधिकारी  विजयीपुर राजीव रंजन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

   खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि बच्चे जिज्ञासु और सीखने के इच्छुक होते है नए शिक्षा नीति 2020 में ECCE को स्कूली शिक्षा के बुनियादी स्तर के रूप में देखा गया है, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने का कि बच्चो के जीवन के प्रथम 6 वर्ष अत्यंत ही महत्त्व पूर्ण होते हैं ,क्योंकि उनके 85% मस्तिष्क का विकास इसी समय हो जाता है।अतः बच्चों के जीवन के इस अवधि में गुणवत्ता पूर्ण देखभाल एवम् पूर्व शिक्षा (ECCE) की अति आवश्यकता है, 03-06 वर्ष के बच्चों को दिए गए गुणवत्ता पूर्ण ECCE का सकारात्मक प्रभाव दीर्घ कालीन होता है एवम् उसका असर उनके आजीवन उपलब्धियों पर पड़ता है।।  

    प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्स न के रूप में ए आर पी यजुवेंद्र सिंह , मुख्य सेविका  प्रमिला रजनीश , आंगन बाड़ी कार्यकत्री  माया देवी के साथ ही सेक्टर सुपरवाइजर  जानकी देवी, रन्नो देवी , उमा देवी के साथ ही सेक्टर खखरेरू व गढ़ा की समस्त आंगन बाड़ी कार्यकत्री ने प्रतिभाग किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *