जांच में वैध पाया गया अक्षय प्रताप सिंह का नामांकन पत्र, हरि प्रताप सिंह की आपत्ति खारिज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 March, 2022 22:54
- 554

प्रतापगढ
22.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जांच में वैध पाया गया अक्षय प्रताप सिंह का नामांकन पत्र, हरि प्रताप सिंह की आपत्ति खारिज
प्रतापगढ़। एमएलसी चुनाव में दाखिल उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की मंगलवार 22 मार्च को जांच की गयी है। जांच के दौरान भाजपा उम्मीदवार हरि प्रताप सिंह की ओर से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल के नामांकन पर आपत्ति दाखिल की। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने हरि प्रताप सिंह की आपत्ति को खारिज करते हुए अक्षय प्रताप सिंह के नामांकन को वैध करार दिया है।जांच में 6 अभ्यर्थियों क्रमश: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय बहादुर यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह, जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह, निर्दलीय कैलाश नाथ, निर्दलीय मधुरिमा व निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद मौर्य के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये। संवीक्षा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी राम दयाल वर्मा निवासी ग्राम चौखड़ पूरेअन्ती पोस्ट गड़वारा का नामांकन पत्र अपूर्ण पाये जाने के कारण निरस्त कर दिया गया।इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक कंचन वर्मा, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी मुकेश चन्द्र उपस्थित रहे। विधान परिषद के सदस्य पद हेतु नाम वापसी की अन्तिम तिथि 24 मार्च तथा मतदान दिनांक 9 अप्रैल को होगा।
Comments