क्षेत्राधिकारी हरियावाँ नागेश मिश्रा के कोरोना से हुई आकस्मिक मृत्यु
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
क्षेत्राधिकारी हरियावाँ नागेश मिश्रा के कोरोना से हुई आकस्मिक मृत्यु
हरदोई
क्षेत्राधिकारी हरियावाँ नागेश मिश्रा के कोरोना से आकस्मिक मृत्यु होने पर कोतवाली पिहानी पर समस्त पुलिस बल ने शोक संवेदना प्रकट की। कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला उनके साथ व्यतीत किया गये पलों को याद कर रो पड़े। मोहम्मद कय्यूम, एसआई योगेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज वर्मा रमेश, हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी, इदरीश खान, अमित राज, कपिल बंसला, पवन सिरोही ,सुमित महेंद्र मिश्रा , मोहम्मद असलम, परवेज सिद्दीकी, नितिन गिरी, वेद प्रकाश, शुभम यादव, राजेश यादव, कृष्ण कुमार तिवारी व समस्त पुलिस बल ने सीओ साहब की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
Comments