विधान परिषद सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन की तिथि 21 मार्च तक बढ़ाई गई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 March, 2022 23:11
- 489

प्रतापगढ
17.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधान परिषद के सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन की तिथि 21 मार्च तक बढ़ायी गयी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि दिनांक 19 मार्च को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिये जाने के कारण प्रतापगढ़ के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद के सदस्य पद हेतु दिनांक 19 मार्च को नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 153 के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हेतु जारी अधिसूचना में संशोधन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन कार्यक्रम के सम्बन्ध में बताया है कि नाम निर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 21 मार्च, नाम निर्देशनों की संवीक्षा 22 मार्च, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 24 मार्च तथा मतदान दिनांक 09 अप्रैल को होगा। दिनांक 16 अप्रैल जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होने बताया है कि आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रथम चरण में आने वाले जनपद प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के सम्बन्ध में जो भी नाम निर्देशन पत्र 4 और 5 फरवरी को भरे गये होगें उन पर ऐसे नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा जो 15 मार्च से 21 मार्च तक भरे जा सकते है। दिनांक 17 मार्च को होलिका दहन तथा 18 व 19 मार्च को होली का सार्वजनिक अवकाश जो निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट 1881 के अधीन है, होने के कारण निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र नहीं लिये जायेगें।
Comments