हार्डवेयर व्यवसायी हत्याकांड का क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने किया खुलासा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जनपद अमेठी
10.06.2020
हार्डवेयर व्यवसायी हत्याकांड का क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने किया खुलासा।
जनपद अमेठी के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हार्डवेयर व्यवसायी हत्याकांड में लिप्त फरार दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल आप को बताते चलें कि बीते 3 मई को मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के यूसुफनगर के गांव लालपुर में स्थित हार्डवेयर की निजी दुकान पर 52 वर्षीय हार्डवेयर व्यवसायी रामकुमार पाल पुत्र हरिप्रसाद का रस्सी से गला शव बरामद हुआ था जिसका खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था ।
आप को बता दें कि व्यवसायी हत्याकांड में एक युवक समर बहादुर उर्फ तिलकू पुत्र रामफेर उर्फ लाले को इससे पहले ही स्वाट टीम व मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के पीढ़ी मार्ग स्थित धर्मे मोड़ पर अपराधी व पुलिस मुठभेड़ में काई राउंड फायरिंग में अपराधी व एक पुलिस का0 हुआ घायल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार स्वाट टीम के हत्थे चढ़े अपराधी समर बहादुर ने व्यवसायी हत्याकांड के अहम सुराग पुलिस को दिए थे जिसके आधार पर मोहनगंज पुलिस ने व्यवसायी की हत्या में सामिल दो और अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के तिलोई नहर पुल से गिरफ्तार किया जिनकी पहचान बब्लू उर्फ मोहम्मद सिरताज पुत्र लाल मोहम्मद निवासी यूसुफनगर विजय बहादुर पुत्र रामफेर उर्फ लाले निवासी अलादीन का पुरवा भीखीपुर के रूप में हुई है गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने हत्या के दौरान लूट के 18,230 रूपए बरामदगी कर दोनों अपराधियों को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
तहसील संवाददाता महमूद अहमद
Comments