होप फाउंडेशन और पब्लिक हेल्थ डेन्सिट्री विभाग ने लोगों को किया जागरूक

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, अक़ील अहमद
होप फाउंडेशन और पब्लिक हेल्थ डेन्सिट्री विभाग ने लोगों को किया जागरूक
स्वस्थ बनेगा यू पी कार्यक्रम के अंतर्गत लेट्स गिव होप फाउंडेशन और पब्लिक हेल्थ डेन्सिट्री विभाग के जी एम यू के सहयोग से लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज दुबग्गा डिपो में सभी चालको परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों हेतु नि:शुल्क दांतों का चेकअप किया गया और मुँह के कैंसर के लिए सभी को जागरूक किया गया।
इस दौरान दुबग्गा डिपो के एआरएम, मनोज शर्मा, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी, प्रभारी फोरमैन नियाजुद्दीन, वासुदेवो सिटी बस आपरेशन के बिजनेश हेड जितेंद्र सिंह, प्रबंधक संचालन सौरभ पाण्डेय व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे तथा सैकड़ों कर्मचारियों ने दांतो का चेक अप कराया।
उपरोक्त चेक अप कैंप का आयोजन लेट्स गिव होप फाउंडेशन के संस्थापक आशीष मौर्या प्रोडक्शन हेड हिमांशु सिंह और के जी एम यू के पब्लिक हेल्थ डेन्सिट्री विभाग के डॉक्टर विनय गुप्ता और उनकी टीम द्वारा किया गया।
Comments