विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा प्रखंड संडवाचंडिका में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा प्रखंड संडवाचंडिका में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रतापगढ 




16.04.2022





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल द्वारा प्रखण्ड सड़वाचंद्रिका में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न




प्रतापगढ। दिनांक 16.04.2022 को  हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सड़वाचंद्रिका प्रखंड में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी l जो रिठेश्वर नाथ धाम रीठी से घरेसर नाथ धाम हनुमान नगर गौहनी में श्री हनुमानजी की आरती करके समापन किया गया l जिसमें मातृ शक्तियां एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l यह शोभायात्रा प्रखंड अध्यक्ष रामदेव शर्मा के अध्यक्षता में निकली गयी l जिसमें विभाग अध्यक्ष अमरेश सिंह, विभाग मंत्री रजनीश तिवारी, जिलाध्यक्ष अंजनी जायसवाल, जिलामंत्री सन्दीप तिवारी "राजन", जिला गौरक्षा प्रमुख विजय सिंह सोलंकी, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रदीप सिंह, जिला सहसंयोजक दीपक दूबे अठगवां, पूर्व प्रान्त सहमंत्री विहिप/वर्तमान जिलामंत्री भाजपा राम आसरे पाल, प्रखंड से मंत्री मुकेश रावत, उपाध्यक्ष सुनील सिंह , कालू राम वर्मा, भोला वर्मा, बचोले सिंह, अनुराग सिंह, राहुल सिंह पचखरा, माधव, विक्रम, विमलेश, दुर्गेश, रामेंद्र, विनोद, बसंत, दिवाकर, अंकित, राधे, राकेश, अम्बुज, सूरज, सुमित सिंह, अंजनी, अमित यादव, सतीश शुक्ला, पाण्डेय, सन्दीप, सुशील, विनोद, सौरभ, गौरव, दिनेश, राजेश, मोहित, देव, राज, प्रवीण आदि हिन्दू हित  चिंतक मौजूद रहे l

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *