सीढ़ी के सहारे घुसे चोरों ने दो घरों नकदी सहित लाखों के जेवरात पर किया हाँथ साफ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2020 18:51
- 478

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीढ़ी के सहारे घुसे चोरों ने दो घरों से नकदी सहित लाखों के जेवरात पर किया हाँथ साफ
मकान के पीछे से छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे घुसे चोरों ने दो घरों से पांच लाख रुपये नकद और चार लाख के जेवर एवं जरूरी सामान चुरा लिया। पुलिस छानबीन कर रही है। प्रतापगढ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सौराई निवासी युगल किशोर तिवारी परिवार के साथ मुंबई में रहता है। कुछ दिन पूर्व घर में लड़के की शादी के कारण परिवार सहित वापस आया था। शुक्रवार रात चोरों ने उसके घर को निशाना बनाया। मकान के पीछे से छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे घुसे चोरों ने कमरों में रखी अलमारी, अटैची, बक्सा आदि खंगाल लिया। शनिवार सुबह सोकर जागे परिजन कमरे का नजारा देख हैरान रह गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। छानबीन की तो करीब चार लाख रुपये नकद व करीब दो लाख रुपये के सोने, चांदी के आभूषण गायब थे।
पट्टी थाना क्षेत्र के कुंदनपुर निवासी राजकुमार चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार रात मकान की छत पर चढ़कर घुसे चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़कर एक लाख रुपये नकद व करीब दो लाख के आभूषण पार कर दिए। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments