हैण्ड पम्प की मरम्मत न होने से मोहल्ले में जल का संकट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । जुलाई 06, 2020
राघवेंद्र सिंह , रिपोर्टर
हैण्ड पम्प की मरम्मत न होने से मोहल्ले में जल का संकट
जिम्मेदारों की लापरवाही हुई उजागर, शिकायत के एक माह बीत जाने के बावजूद भी हैंडपम्प का नही हो सकी मरम्मत
कौशाम्बी। नगर पंचायत करारी के जिम्मेदारों का नही उठता फ़ोन, लोगों को कैसे समस्या से मिले निजात, आरोप अंडरवाटर का चार पांच दिनों से नही आता पानी तो कहीं स्लो गति से आता है पानी, जिससे लोगों को होती है काफी परेसानीनयागंज मोहल्ले में ऐसे कई हैंडपम्प पड़े हुए है जो अभी तक नही हो सके मरम्मत, जिससे मोहल्ले वासियों में पानी को लेकर काफी परेशानियां होती है उत्पन्न ।
हैंडपम्प की मरम्मत न होने से मोहल्ले वासियों में जबरदस्त का आक्रोश है व्याप्त,हालांकि मोहल्ले वासियों ने करारी ईओ का ध्यान आकृष्ट कर हैंडपम्प की मरम्मत कराए जाने की मांग !
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments