सपा प्रत्याशी राम सिंह पटेल ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा, विरोधियों पर बोला हमला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 February, 2022 19:10
- 514

प्रतापगढ
14.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सपा प्रत्याशी रामसिंह पटेल नेbक्षेत्र में किया तूफानी दौरा,विरोधियों पर बोला हमला
प्रतापगढ जनपद के पट्टी विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक, सपा प्रत्याशी रामसिंह पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा करते हुए बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के इशनपुर गांव पहुंचकर संवेदना जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। इशनपुर गांव के बाद पट्टी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों से मुलाकात कर वोट देने की अपील सपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता जनार्दन को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा की दस मार्च को सपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा को प्रदेश तथा विधानसभा की जनता ने नकार दिया है। विपक्षी दलों को दिन में सपने आ रहे हैं। पांच साल में प्रदेश की जनता के साथ जो उत्पीड़न किया गया है उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। जातिवाद सम्प्रदायवाद धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा बेरोजगारी दूर नहीं कर पाई किसानों के साथ छलावा किया गया।इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।
Comments