तालाब की नापजोख में जमकर हुआ बवाल, पुलिस टीम पर किया हमला

तालाब की नापजोख में जमकर हुआ बवाल, पुलिस टीम पर किया हमला

प्रतापगढ


13.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


तालाब की नापजोख में जमकर हुआ बवाल, पुलिस टीम पर किया हमला


प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सरकारी तालाब की नापजोख के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोलकर जमकर बवाल किया। वहीं बवालियों ने शिकायतकर्ता के साथ उसके परिजनों पर भी हत्या के प्रयास का जानलेवा हमला भी बोला। बवाल मे कोतवाली के दरोगा व दो सिपाही समेत शिकायतकर्ता व उसके परिजन भी चुटहिल हो गये। पुलिस ने घटना को लेकर आरोपियो के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला बोलने तथा सरकारी कामकाज मे बाधा के साथ पीडित पक्ष की ओर से भी हत्या के प्रयास व धमकी को लेकर अलग-अलग केस दर्ज किया है। इधर पुलिस ने गुरूवार को घटना मे शामिल पांच आरोपियो को धर दबोचा व इन्हें जेल भेज दिया। कोतवाली के डीहमेंहदी बाबूगंज मे एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को सरकारी तालाब की नापजोख राजस्व टीम कर रही थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस भी मौके पर तैनात थी। जमीन की नापजोख हो ही रही थी कि देर शाम एक पक्ष बवाल करने लगा। देखते ही देखते बवाल मारपीट की घटना मे तब्दील हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण मे लेने का प्रयास किया तो आरोपियो ने पुलिस टीम पर भी लाठी डंडे से भी हमला बोल दिया। हमले मे कोतवाली मे तैनात दरोगा राजेश कुमार तथा आरक्षी सुजीत व विशाल वर्मा गंभीर रूप से चुटहिल हो गये। इस बीच आरोपियो ने शिकायतकर्ता गांव के अतीक अहमद को भी घेरकर लाठी डंडे व कुल्हाडी से मारने पीटने लगे। हमले मे अतीक अहमद तथा उसके पक्ष के शकील व कैफ समेत परिजन गंभीर रूप से लहूलुहान हो उठे। हमले मे अतीक व उसके परिजन बेहोश भी हो गये। पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला तो हमलावरो ने खाकी को भी नही बख्शा और मारपीट कर दरोगा व दो सिपाहियो को जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल संजय यादव भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब कही जाकर स्थिति नियंत्रण मे आ सकी। घटना को लेकर कोतवाली के दरोगा राजेश कुमार की तहरीर पर गांव के नबाब हुसैन, फकरेआलम, बादशाह तथा मुन्ना एवं अब्दुल्ला तथा नाजिम के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने व सरकारी कामकाज मे बाधा उत्पन्न करने तथा बवाल खडा करने व बलवा का केस दर्ज किया है। वहीं तालाब की पैमाइश के लिए फरियाद करने वाले अतीक अहमद की ओर से भी हत्या के प्रयास तथा बलवा को लेकर आरोपी नबाब हुसैन, नाजिम, सरफराज, बादशाह, फकरेआलम व कुछ अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर बाबूगंज बाजार मे बुधवार की शाम से ही दहशत का माहौल है। इधर गुरूवार को एसएसआई रामअधार यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने सुबह दबिश देकर घटना मे शामिल नबाब हुसैन, फकरेआलम, बादशाह व मुन्ना तथा अब्दुल्ला को घर से धर दबोचा। पुलिस ने दोपहर बाद इन सभी पांचो आरोपियो को जेल भेज दिया। इस बाबत कोतवाल संजय यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *