मार्ग दुर्घटना में 03 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 January, 2021 16:51
- 471

प्रतापगढ
31.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मार्ग दुर्घटना मे 03 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
सीटीईटी की परीक्षा देने जिला मुख्यालय जा रहे तीन लोग दुर्घटना मे चुटहिल हो गये। प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कालाकांकर लालगंज हाइवे पर बेलहा के समीप एक ट्रक खड़ी थी। इस बीच वाचन का पुरवा से कार द्वारा गया प्रसाद गौतम की पुत्री अर्चना 22 तथा पूरे बहादुरपुर खपराही के आसाराम यादव का पुत्र अभय प्रताप 23 व एक अन्य कार द्वारा सीटीईटी की परीक्षा देने जिला मुख्यालय जा रहे थे। अचानक कार असंतुलित होकर खडी ट्रक मे जा टकराई। इससे दुर्घटना मे तीन लोग घायल हो गये। घायलो को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया। चिकित्सको ने प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अर्चना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अभय को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये। वहीं हल्की चोट से प्रभावित तीसरे घायल हो स्वजन घर लेकर चले गये।
Comments