नाइंसाफी-- साहब हमहीं मारा जाई और हमरय होय चालान
प्रतापगढ
21.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाइंसाफी---साहब हमहीं मारा जाई और हमरय होय चलान
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के कोहड़ौर में दबंगों ने अपाहिज(गूंगा/बहरा) किशोर को जो किसी भी तरह से सक्षम नहीं है उसे इसलिए मारा पीटा क्योंकि कुछ दिनों पहले उसके परिवार से कहा सुनी हो चुकी थी।जब पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा तो तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक नहीं मिला इंसाफ! अब न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित परिवार।
गौरतलब है कि पीड़ित को पीटने वाले दबंग नीरज यादव व उसके सहयोगी अरुण आदि पहले भी कर चुके हैं परेशान,दूसरे के झगड़े को अपना बनाकर दबंगों ने पीड़ित का करा दिया था चालान।पीड़ित/गरीब से लिया गया था दो हजार और कर दिया गया था चालान!खैर,मानवता के नाते ही पुलिस अगर अपाहिज किशोर को दिलाए न्याय तो जीवित रहे इंसानियत,और लोग करें पुलिस का बखान।कोहड़ौर क्षेत्र के सरौली गांव का मामला। पीड़ित अमित उर्फ सोनू(गूंगा/बहरा) को मिलना चाहिए इंसाफ।

Comments