होम क्वारेंटाइन से फैल सकती है महामारी , ग्रामीणों में दहशत का माहौल

होम क्वारेंटाइन से फैल सकती है महामारी , ग्रामीणों में दहशत का माहौल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 15/05/2020

रिपोर्ट- रविकान्त साहू चीफ़ ब्योरों

होम क्वारेंटाइन से फैल सकती है महामारी , ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कौशाम्बी। जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसे भयंकर एवम् खतरनाक महामारी से जूझ रहा है तथा उससे बचने व बचाने के अनेक प्रकार के उपाय दिन - रात किए जा रहें हैं , तो वहीं दूसरी तरफ बाहर से परदेसियों के होम क्वारेंटाइन होने से लोगों के अन्दर दहशत का माहौल बना है।

 बता दें कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी हमारे देश में फैलने की वजह से पूरे भारत मे करीब दो माह से लॉक डाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगा रखा है , लॉक डाउन को सफल बनाने में  अहम भूमिका पुलिस विभाग , डॉक्टर और सफाईकर्मी की है। पुलिस विभाग ने पूरी जिम्मेदारी के साथ लॉक डाउन को सफल बनाया , लेकिन सरकार द्वारा जो पहले निर्देश हुआ था कि जो लोग बाहर से आ रहे है उन लोगो को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाए , जिसमें चिन्हित स्थानों में क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया था । पहले लोग आते थे और जांच करा कर सेंटरों में क्वारन्टीन हो जाते थे , 14 दिनों के अंदर जिसकी तबियत बिगड़ती थी शीघ्र ही उसे जिला अस्पताल भेजा जाता था , जिससे कि संक्रमित बीमारी फैलने का डर लोगो के अंदर से निकल जाता था , और न ही इतनी संख्या में लोग कोरोना से पीड़ित होते थे ।

लेकिन करीब 15 दिनों से न जाने शासन व प्रशासन को क्या सूझी की आए हुए लोगों को क्वारन्टीन सेंटर न भेज कर होम क्वारेंटाइन किया जाने लगा , जो एक सोचनीय विषय बन गया है । प्रशासन ये नही सोच रहा है कि जिसे हम होम क्वारन्टीन कर रहे हैं उसके घर मे कितने कमरे हैं ? और ये होम क्वारन्टीन का पालन कर सकता है या नही ? जो एक बहुत बड़ा सोचनीय सवाल है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि जब तक लोग सेंटरों में क्वारन्टीन होते थे बीमारी पूरी तरह से रुकी हुई थी और बढ़ती भी थी तो बहुत धीमी गति से ग्राफ बढ़ता था । लेकिन जिस दिन से लोगों को होम क्वारन्टीन किया जाने लगा बीमारी का ग्राफ बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है। फिर भी शासन व प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है , एक तरफ बीमारी का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है , वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है । क्योंकि होम क्वारांटाइन का सही तारीके से  लोग पालन नही कर रहे है , और धीरे - धीरे अधिक संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं , आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

अभी भी शासन व प्रशासन आए हुए लोगो का सेंटरों में क्वारन्टीन नही कराता तो आने वाले दिनों में इस जानलेवा बीमारी की चपेट में काफी लोग आ जाएंगे और भयानक महामारी की रोकथाम करना लोहे के चने चबाने की तरह हो सकती है। लोगो ने शासन व जिला प्रशासन से मांग किया है कि जैसे पहले लोगों को सेंटर में या गांव के प्राथमिक विद्यालय अथवा सचिवालय में 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन किया जाता था और संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाता था , फिर उसी तरीके से किया जाय जिससे की इस जानलेवा कोरोना जैसी भयंकर एवं खतरनाक बीमारी से निपटा जा सकता है और लोगो के अन्दर जो दहशत का माहौल है , वह समाप्त हो सकता है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *