होम क्वारंटाइन का शत प्रतिशत पालन कराने दृष्टिगत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 31, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
जिला क्राइम रिपोर्टर
होम क्वारंटाइन का शत प्रतिशत पालन कराने दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में की गई निगरानी समिति की बैठक
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशानुसार जनपद में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु क्वारंटाइन का शत प्रतिशत पालन कराए जानें हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के गावों के निगरानी समिति के सदस्यों के साथ गांवों में जा कर गोष्ठी की गई। लॉक डाउन के कारण बडी संख्या में प्रवासी मजदूर एवं अन्य प्रदेशों में कार्य करनें वाले लोगो का जनपद में आगमन हुआ था। जिन्हे निर्धारित अवधि में क्वारण्टाइन का पालन करानें हेतु होम क्वारण्टाइन पर रखा गया है। जिनकी निगरानी हेतु ग्राम स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया था। जिनके द्वारा होम क्वारण्टाइन किए गए लोगो की निगरानी की जाती है। साथ ही समय -समय पर सम्बन्धित थाना पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर होम क्वारण्टाइन का पालन कराया जा रहा है। जिस सम्बन्ध में आज समस्त थाना क्षेत्रों में गोष्ठी कर निगरानी समिति के सदस्यों से उनकी समस्याओं व सुझावों के बारे में जानकारी ली गई व आवश्यक निर्देशों सें अवगत कराया गया ।
Comments