होम कोरन्टीन से बहार निकलने वालो व मास्क न लगाने वालो पर की कार्यवाही

मोहनलालगंज एसडीएम ने
होम कोरन्टीन से बहार निकलने वालो व मास्क न लगाने वालो पर की कार्यवाही
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
लाकडाउन के दौरान बाहर से आने वाले प्रवासियों को होम कोरन्टीन करने के बाद लगातार बाहर घूमने की शिकायत मिलने पर गुरुवार को एसडीएम मोहनलालगंज ने निगोहा,भद्दी शिर्ष की गलियों में जाकर निरीक्षण किया जहां कुछ लोग बाहर घूमते बिना मास्क के मिले जिन्हें नोटिस देकर चेतावनी देने के साथ घरों में पाबंद कर कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये।वही एसडीएम ने कहा बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा
मोहनलालगंज एसडीम पल्लवी मिश्रा ने बताया लगातार आ रहे प्रावसियो कि जांच के बाद घरों के भीतर रहने के लिये कहा जा रहा है।इसके बावजूद कुछ जगहों से शिकायतें मिली कुछ लोग बिना मास्क के घरों से बाहर घूम रहे है।इसी को लेकर गुरुवार को बीडीओ भोलानाथ कनोजिया के साथ निगोहा गांव पहुची जहा करीब आधा होम कोरन्टीन करने के बाद चार लोग बाहर घूमते बिना मास्क के मिले जिन्हें नोटिस देने के बाद घरों के भीतर किया गया।और 188 की कार्यवाही की संस्तुति की गयी।वही भद्दी शिर्ष में भी बाहर घूम रहे एक युवक को नोटिस दी गयी।एसडीम पल्लवी मिश्रा ने बताया ऐसे लोगो व बिना मास्क लगाकर निकलने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Comments