मिर्जापुर जिले के बनवा गांव में मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर प्रदर्शन कर नायाब तहसीलदार को सौंपा पत्रक।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के बनवा गांव में मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर प्रदर्शन कर नायाब तहसीलदार को सौंपा पत्रक।
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवा गांव के मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नायाब तहसीलदार को सौंपा पत्रक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवा गांव के मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लालगंज तहसील के नायाब तहसीलदार प्रभु नाथ यादव को पत्रक सौंप कर बताया कि ग्राम प्रधान बनवा ने मनरेगा के तहत कार्य कराया और अब हम मजदूरों का भुगतान नहीं कराया जा रहा है कई महीने से सभी मजदूर प्रधान के घर का चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक मजदूरी का भुगतान खाते में नहीं हुआ है ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए मजदूरों ने बताया कि जिन मजदूरों से काम नहीं कराया गया उनके खाते में भुगतान कराके ग्राम प्रधान और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बंदर बांट कर लिया गया ।
Comments