दो पट्टीदारों में हुई मारपीट के आरोपी को हलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर......
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
दो पट्टीदारों में हुई मारपीट के आरोपी को हलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई पुर गांव में हुई मारपीट के आरोपी सत्यदेव दिवेदी को हलिया पुलिस ने खुदाई पुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दिनांक 23 जुलाई को हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदाई पुर गांव के दो पट्टीदारों में जमीन के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें लालमनी दुबे की पत्नी प्रभावती खेत में दूसरे पक्ष के सत्य देव दिवेदी द्वारा ट्रेक्टर से जबरन खेत की जुताई करने से रोकने पहुंची जहा सत्य देव दिवेदी ने ट्रैक्टर नहीं रोका और ट्रैक्टर की चपेट में आने से प्रभावती बुरी तरह से घायल हो गई उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था इस मार पीट में लालमणि और उनके पुत्र अंजनी दुबे भी घायल हुए थे ।
पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गई प्राथमिकी पर कारवाही करते हुए हलिया पुलिस ने आरोपी सत्य देव दिवेदी को धारा संख्या 304,323/34 में गिरफ्तार कर पंजीकृत मुकदमे में जेल भेज दिया।
Comments