पुलिस ने ब्लॉक सभागार से हुई चोरी का किया पर्दाफाश

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
हलिया पुलिस ने ब्लॉक सभागार से हुई चोरी का किया पर्दाफाश
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक सभागार में हुई चोरी का हालिया पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
सभागार से चोरी हुई प्लास्टिक की कुर्सियां और इन्वर्टर ,बैटरी और छत के पंखे चोरों के पास से बरामद कर लिए गए है ।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी श्री नन्द लाल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश में लग गई थी।
अंततः पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस ने भटवारी गांव के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया उनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया ।
उप निरीक्षक चन्द्र शेखर यादव ने बताया कि चोरी होने के बाद जैसे ही उन्हें शिकायत मिली अपनी टीम के साथ उन्होंने दबिश देना शुरू कर दिया फिर मामले की छानबीन करते हुए उप निरीक्षक और उनकी पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी के सामान के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments