कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल

कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल

प्रतापगढ 

01.02.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल,


 प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र में  योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की करती है बात मगर यहां मामला कुछ और ही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम में तैनात दो सगी बहनों की दबंगई के चलते तीमारदारों पर दबाव बनाकर चुप करा देती है दोनों बहनें स्टाफ नर्स की तैनाती के दौरान लगभग बीस नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा इनपर है मेहरबान कैबिनेट मंत्री से भी शिकायत की थी मगर स्टाफ नर्स को सीएचसी से हटाया नहीं गया है।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आशापुर गांव की आशा देवी पत्नी अरविंद अपनी मां के साथ रविवार की रात प्रसव कराने के लिए आई थी प्रसव के बाद राधा की मां से सरकारी दवा का ₹1000 वसूल लिया और धमकाया की किसी से बताया तो ठीक नहीं होगा सुबह जब पूछा जाने लगा तो राधा की मां ने बताने से बार-बार मना कर रही थी लेकिन दबी जुबान बताई की दवा का ₹1000 स्टाफ नर्स सुमन पांडे ने ले लिया वहीं दूसरी तरफ कंधई थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव लालती पत्नी संदीप के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी की आशा को पैसा लेने की बात किसी से ना बताने का भी दबाव बनाया पूछने पर प्रसव पीड़िता के तीमारदार और आशा बहू ने साफ इनकार कर दिया लेकिन इतना कहा कि कुछ पैसा हमसे स्टाफ नर्स ने लिया है।

लेकिन किसी से बताना मत इस तरह से स्टाफ नर्स ने तीमारदारों से कहा पिछले कुछ सालों में स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते 1 दर्जन से अधिक नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी थी जिसमें कई मामलों में हंगामा हुआ लेकिन मामला किसी तरह शांत कराया गया कंधई थाना क्षेत्र के यहिया पुर गांव के एक दलित प्रसव पीड़िता के तीमारदार से ₹800 वसूला था जिसमें काफी हंगामा हुआ बाद में स्वास्थ्य कर्मचारियों और आसपास के लोगों द्वारा प्रसव पीड़िता के तीमारदारों कोई स्टाफ नर्स से ₹800 वापस कर समझौता कराया गया

इसके बाद कई बच्चों की मौत हो चुकी है बीते पिछले साल बेलखरनाथ धाम आ रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के दिन एक नवजात शिशु की मौत हुई थी जिसमें यही स्टाफ नर्स ने प्रसव कराया था। उसके बाद सीधा आरोप जो एनम अपने घर गई थी आरोप उस पर लगा दिया गया 2014 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में तैनात स्टाफ नर्स सुमन पांडे अपनी बहन सुनीता के साथ धन उगाही में संलिप्त है मौखिक और लिखित शिकायत के बावजूद भी स्वास्थ्य महकमे के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और ना ही उक्त स्टाफ नर्स को सीएचसी बेलखरनाथ से हटाया नहीं गया।

स्टाफ नर्स की सगी बहन सुनीता संविदा पर मांधाता केशवापुर में तैनात थी वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ अटैच कर दिया गया। उक्त दोनों सगी बहने दबंग और महिला होने का नाजायज फायदा उठाते हैं इससे लोग डर और भय के कारण कुछ बोलने से कतराते रहते हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के पैतृक गांव कर माही के पूर्व प्रधान लल्लन सिंह के पुत्र डब्लू सिंह की पत्नी का प्रसव कराने आई थी उस दौरान भी स्टाफ नर्स ने सुविधा शुल्क की मांग की थी हंगामा होने पर अधीक्षक द्वारा बीच-बचाव करके मामला शांत कर दिया गया मामले की जानकारी डब्लू सिंह के भाई बबलू सिंह ने कैबिनेट मंत्री मोती सिंह सहित उनके मीडिया प्रभारी विनोद पांडे जिला सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष वाले सिंह से भी की थी इसके बावजूद भी स्टाफ नर्स के ऊपर कोई कार्रवाई स्वास्थ्य महकमे द्वारा नहीं की गई और ना ही बेलखरनाथ से स्थानांतरण किया गया जबकि 3 वर्ष से अधिक किसी भी विभाग में तैनाती नहीं होती है मानक की अनदेखी करते हुए और सुविधा स्कूल के बल पर उक्त दोनों सगी बहने वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में तैनात हैं।

क्षेत्र के बबलू सिंह पूर्व प्रधान ललन सिंह विनोद तिवारी जयप्रकाश सरोज विजय कुमार गुप्ता प्रदीप जयसवाल नौशाद अहमद फिरोज खान सहित सैकड़ों लोगों ने स्टाफ नर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ से हटाए जाने की मांग की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *