भारत बंद को लेकर दिनभर हलाकान रही पुलिस, विभिन्न राजनैतिक दलों के दर्जनों लोग गिरफ्तार

भारत बंद को लेकर दिनभर हलाकान रही पुलिस, विभिन्न राजनैतिक दलों के दर्जनों लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ


08.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


भारत बंद को लेकर दिन भर हलाकान रही पुलिस, विभिन्न राजनैतिक दलों के दर्जनों लोग गिरफ्तार



भारत बंद को लेकर मंगलवार को लालगंज तहसील क्षेत्र मे शांतिपूर्ण माहौल नजर आया। हालांकि पुलिस ने एहतियातन बीती सोमवार की देर रात से ही कांग्रेस तथा सपा कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू कर दी थी। वहीं व्यापारमण्डल के पदाधिकारियो ने निरीक्षण गृह मे एसडीएम को ज्ञापन देकर किसान बिल का विरोध जताया। पुलिस व प्रशासन को मंगलवार की सुबह से ही मुस्तैद देखा गया। चौक पर भारी पुलिस का बंदोबस्त दिखा। वहीं ब्लाक तथा अस्पताल एवं तहसील के आसपास भी दिनभर पुलिस को अलर्ट देखा गया। कांग्रेस और सपा समेत कई संगठनो ने किसानो के इस भारत बंद को समर्थन दे रखा था। इसके मददेनजर पुलिस व प्रशासन ने सोमवार की आधी रात से ही कांग्रेसियो व सपाइयो की घेराबंदी शुरू कर दी थी। मंगलवार को तडके कोतवाल संजय यादव भारी फोर्स के साथ कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के आवास पर पहुंचे और उन्हें आवास से ही हिरासत मे लेकर कोतवाली ले आयी। इसी क्रम मे पुलिस ने चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन को भी उनके घरों से हिरासत मे लेकर कोतवाली ले आयी। इधर सपा नेता टीपी यादव तथा रामधन यादव व जनसत्तादल किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को भी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। लालगंज कोतवाली मे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की जानकारी कार्यकर्ताओं को हुई तो जिला युवा इंका अध्यक्ष सुधीर तिवारी के साथ बडी संख्या मे कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गये। यहां कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी शुरू की तो सीओ ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। कोतवाली मे विरोध जताने वालो मे छोटे लाल सरोज, प्रीतेन्द्र ओझा, अंशुमान तिवारी, मुरलीधर तिवारी, सभासद मो. मुकीम, सभासद रमेश कौशल, सभासद अनिल पाण्डेय आदि रहे। इधर व्यापारमण्डल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे की अगुवाई मे व्यापारियो ने स्थानीय निरीक्षण गृह मे एसडीएम राम नारायण को ज्ञापन देकर किसान विधेयक के विरोध मे भारत बंद का समर्थन जताया। वहीं सांगीपुर मे पुलिस ने सपा नेता नूरइकबाल रब्बानी तथा उदयपुर मे पूर्व प्रमुख दृगपाल यादव, पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी, श्रीनाथ वर्मा, सपा नेता राजेश यादव व अशोक अग्रहरि, किसान यूनियन के अध्यक्ष कमरूददीन को हिरासत मे ले लिया। संग्रामगढ़ मे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष लालजी यादव समेत कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत मे रखा। हालांकि देर शाम थानों से कांग्रेसियो व सपाइयो के साथ हिरासत मे लिए गये किसान नेताओ को पुलिस ने मुचलके पर रिहा कर दिया। दूसरी ओर एहतियातन प्रशासन पूरे दिन बाजारो मे मुस्तैद रहा। एसडीएम राम नारायण तथा सीओ जगमोहन ने भ्रमण कर कानून व्यवस्था की देखरेख की। भारत बंद के सकुशल बीत जाने से देर शाम पुलिस व प्रशासन ने राहत की संास महसूस की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *