जमीनी विवाद को लेकर सामुदायिक संघर्ष की सूचना पर हलाकान हुई खाकी

जमीनी विवाद को लेकर सामुदायिक संघर्ष की सूचना पर हलाकान हुई खाकी

प्रतापगढ 



18.05.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जमीनी विवाद को लेकर सामुदायिक संघर्ष की सूचना पर हलाकान हुई खाकी....



 प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों मे संघर्ष की सूचना को लेकर बुधवार को लालगंज पुलिस, सीओ समेत हलाकान हो उठी। हालांकि आननफानन मे सीओ तथा लालगंज कोतवाल समेत पीआरवी की सभी यूनिटें मौके पर पहुंच गयी। मौके पर दो सजातीय पक्षों मे जमीनी विवाद का नजारा देख सीओ फर्जी सूचना पर भड़क उठे। लालगंज कोतवाली के पूरे वंशी गांव मे बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर वर्मा बिरादरी के दो पक्ष विवाद करने लगे। एक पक्ष ने विवादित जमीन मे स्थित नीम के पेड़ के पास एक धार्मिक मूर्ति रख दी। दूसरे पक्ष ने वहां से मूर्ति हटा दी। इसके चलते दोनों पक्ष मारपीट पर अमादा हो गये। इसी बीच गांव से एक अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के साथ डीजी कंट्रोल रूम को फोन पर दो समुदायों के बीच संघर्ष की फोनिक सूचना दे दी गई। यह सूचना मिलते ही कार्यालय मे शिकायतो की सुनवाई कर रहे सीओ रामसूरत सोनकर के भी होश फाख्ता हो उठे। सीओ तथा लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। इस बीच पीआरवी यूनिट की भी चार पुलिस जीपें फोर्स के साथ मौके पर आ धमकी। गांव पहुंचने पर पता चला कि दो सजातीय लोगों मे ही एक जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है। फर्जी सूचना से हलाकान पुलिसकर्मियों को तब जाकर कहीं राहत मिली। सीओ के निर्देश पर पुलिस विवादित जमीन पर पड़ी मूर्ति कोतवाली उठा ले आयी। पुलिस ने एसडीएम को विवाद की सूचना देते हुए निस्तारण तक मौके पर दोनों पक्षो को यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। इधर लालगंज मे सामुदायिक तनाव की सूचना वायरल होते ही एसपी सतपाल अंतिल भी पुलिस अफसरो से त्वरित छानबीन करने लगे। सीओ ने वीडियो कॉलिंग के जरिए एसपी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। सीओ रामसूरत सोनकर ने सामुदायिक संघर्ष की फर्जी सूचना देने वाले आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए कोतवाली को निर्देश दिये है। वहीं सीओ ने बताया कि बिना शासन की अनुमति के किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण नही किया जा सकता। एहतियातन लालगंज कोतवाली पुलिस को मूर्ति को सुरक्षा मे लिये जाने के निर्देश दिये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *