डिप्टी डायरेक्टर एमडीएम ने परिषदीय स्कूलों की खंगाली हकीकत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 September, 2021 17:59
- 393

प्रतापगढ़
03.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डिप्टी डॉयरेक्टर एमडीएम ने परिषदीय स्कूलों की खंगाली हकीकत, हडकंप
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज व लक्ष्मणपुर विकास क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयो मे शुक्रवार को डिप्टी डायरेक्टर एमडीएम ने औचक निरीक्षण कर हकीकत खंगाली। निरीक्षण को लेकर विद्यालय के शिक्षको मे हडकंप रहा। लखनऊ से चलकर जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ जा रहे डिप्टी डायरेक्टर उभयभान अचानक परिषदीय विद्यालयो का निरीक्षण करने लगे। वह सबसे पहले लालगंज ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे बोधी पहुंचे। यहां मध्यान्ह भोजन मे बनी तहरी की गुणवत्ता परखी। इसके साथ ही पठन-पाठन की हकीकत खंगाली। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर ने लालगंज के प्राथमिक विद्यालय रायपुर तियांई व खजुरी और प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर तथा अजगरा का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालयो मे गंदगी देख डिप्टी डायरेक्टर ने प्रधानाध्यापको व शिक्षको को जमकर फटकार भी लगाई। उन्होनें शिक्षको से कोरोना गाइडलाइन के तहत शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के निर्देश दिये।
Comments