हज यात्रा हेतु यात्री 10 दिसम्बर तक अनलाइन करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 November, 2020 13:05
- 693

प्रतापगढ
12.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हज यात्रा हेतु यात्री 10 दिसम्बर तक करें आनलाईन आवेदन
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि हज यात्रा 2021 के लिये आवेदन हेतु इच्छुक यात्रियों को आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 10 दिसम्बर 2020 तक निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया है कि हज आवेदन फार्म केवल हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर आनलाईन व हज कमेटी ऑफ इण्डिया के मोबाइल एप के माध्यम से भरे जा सकेगें। आनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक का मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी आवश्यक है जिस पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी इण्टर करने पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा। एक कवर में एक ही परिवार के अधिकतम 03 एवं न्यूनतम एक व्यक्ति आवेदन कर सकेगें तथा आवेदन हेतु 07 नवम्बर 2020 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये। हज आवेदन करते समय पासपोर्ट की वैधता 10 जनवरी 2022 तक की होनी अनिवार्य है। बिना महरम श्रेणी की महिलायें जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम अथवा 65 वर्ष से अधिक न हो वहीं महिलायें एक गु्रप में अधिकतम 3 आवेदन कर सकती है उन्हें लेडीस विदाउट मरहम कैटेगरी में रखा जायेगा। आवेदक हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के हेल्पलाइन नम्बर 7310103531, 7310103532, 7310103536, 7310103538, 7310103541, 7310103543 पर सम्पर्क कर सकते है। जिला स्तर पर हज ई-सुविधा केन्द्रों पर हज आवेदन आनलाईन भरने की निःशुल्क व्यवस्था होगी, वही प्रपत्रों को अपलोड भी किया जायेगा। जिला स्तर पर हज ई-सुविधा केन्द्रों/हज फैसिलीटेशन सेन्टर हेतु मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना पल्टन बाजार नोडल अधिकारी मुख्तार अहमद हबीबी प्रधानाचार्य मोबाईल नम्बर 9554298786 एवं मदरसा बाजे असहब बरई कुण्डा प्रतापगढ़ नोडल अधिकारी शाहिद हुसैन प्रधानाचार्य मोबाईल नम्बर 9451002020 नामित करते हुये हज ई-सुविधा केन्द्रों/हज फैसिलीटेशन सेन्टर केन्द्र बनाया गया है।
Comments