मान्धाता क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान का शटर तोड़ कर हजारों की चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2020 15:54
- 471

प्रतापगढ
24.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मांधाता क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी
प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद हो र हे हैं, बीती रात मांधाता बाजार में संतोष कुमार वैश्य पुत्र मोतीलाल बैश्य की दुकान का शटर तोड़कर हुई हजारों की लूट, अब सुबह होते ही मांधाता बाजार के लोगों ने देखा तब तक क्षेत्र के काफी लोग इकट्ठा हो गए और देखा गया कि शटर तोड़कर कुछ नगद कैश और कुछ महंगे सामान उठा ले गए, जब क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो सूचना के 2 घंटे बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, और लोगों से पूछताछ किया, अब वही क्षेत्र के लोगों का कहना है की क्षेत्र में आए दिन चोरों का आतंक फैल रहा है और पुलिस मायूस बैठी हुई है व्यापारियों ने जताया स्थानी लुटेरों पर संदेह, पुलिस की कार्य शैली से भी नाराज हैं व्यापारी, अगर नहीं हुआ घटना का खुलासा तो व्यापार मंडल करेगा बाजार बंद व प्रदर्शन, पेट्रोलिंग करती नहीं दिखाई देती है मांधाता पुलिस, पुलिस की खामियों को ढाल बनाकर लुटेरे दे रहे हैं बड़ी घटनाओं को अंजाम ।
Comments